Samudra Shastra: क्या आप जानते हैं आपके पैरों की अंगुलियां ये बता सकती है कि आप अपने पति पर हुकुम चलाएंगी या आपके पति का हुकुम आप पर चलेगा. समुद्रशास्त्र भारत का प्रचीन विज्ञान है जिसमें शरीर की बनावट को देखकर इसके जानकार उस व्यक्ति से जुड़ी कई बातें बता सकते हैं. आपके पैर मुलायम हैं या नहीं, पैर की अंगुलियां लंबी हैं या छोटी, मोटी हैं या पतली ये सब आपके बारे में काफी कुछ बताता है. आने वाले भविष्य के कई संकेत भी पैरों के देखकर पता लगाए जा सकते हैं. तो आइए जानते हैं आपके पैरों की शेप आपकी किस्मत से जुड़ी कौन सी बातों से पर्दा उठा रही है...
ऐसे लोगों का भविष्य उज्जवल होता है
पैर के तलवे मुलायम और कोमल हों तो समझ लें कि जातक का भविष्य उज्ज्वल है. उन्हें हर तरह की सुख-सुविधाएं बड़ी आसानी से मिलने वाली हैं.
ऐसे लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है
जिनके पैरों की उंगलियां एक-दूसरे से दूर-दूर हों , उन्हें जीवन में आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है. कुछ भी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
भाग्य के धनी होते हैं ऐसे लोग
पैरों की उंगलियां आपस में सटी हुई हों तो ऐसा समझा जाता है कि ऐसे लोग भाग्य के धनी होते हैं. सारी खुशियां झक मारकर उनके कदमों में आती हैं.
ऐसे आदमी बीवी पर हुकुम चलाते हैं
जिन आदमियों के अंगूठे से सटी उंगली अंगूठे से लंबी हो तो पत्नी उनकी हर बात मानती है. ऐसे आदमियों का हुकुम उनकी बीवी पर चलता है.
ऐसी महिलाएं पति पर चलाती हैं हुकुम
अगर किसी महिला के अंगूठे से सटी उंगलियां अंगूठे से लंबी हो तो उनका पति जिंदगी भर उनकी हर बात मानता है.
इन्हें पैसे की कभी कमी नहीं होती
पैर का ऊपरी हिस्सा अगर थोड़ा गोलाकार शेप लिए हो तो ऐसे लोगों को धन या पैसों की कोई दिक्कत नहीं होती.
इन लोगों का दुर्भाग्य कभी ना कभी आता है
पैर की सारी उंगलियों में अगर सिर्फ अंगूठा बाहर की तरफ कुछ ज्यादा निकला हो तो समझिए कि कुछ न कुछ दुर्भाग्य जरुर होता है.
उम्र से पहले बूढ़ा बनाते हैं ये पैर
कुछ लोगों के पैरों की नसें दिखाई देती हैं. कहते हैं कि ऐसे पैर जल्द बुढ़ापे का संकेत देते हैं. ये लोग उम्र से पहले ही बूढ़े दिखने लगते हैं
ऐसे पैर दुख-तकलीफ वाले होते हैं
फटे हुए पैर दुर्भाग्य के संकेत देते हैं. इससे घर में दुख-तकलीफ, धन-सम्पत्ति की हानि, स्वास्थ्य का बिगड़ना जैसी परेशानियां लगी ही रहती हैं. जिनके पैरों की अंगुलियां बिल्कुल शेप में और मांसल हों वे बड़े ही शांत चित्त के होते हैं और जीवन में ज्यादा उठा -पटक उन्हें पसंद नहीं. ऐसे हालत में कटकर चलने की कोशिश करते हैं और अपने लिए बैलेंस्ड रास्ता निकाल लेते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau