महाशिवरात्रि 21 फरवरी 2020 को पूरे देशभर में मनाई जाएगी. इस दिन शिवभक्त व्रत करेंगे और भोले बाबा की पूजा अर्चना करेंगे. लोग घर में और मंदिरों में जाकर अपने भोले को मनाएंगे. कहते हैं कि बाबा भोले सबकी सुनते हैं और सबकी मनोकामना पूरी करते हैं. भगवान शिव 56 प्रकार के भोग से नहीं बल्कि बेलपत्र, धतूरा, बेर और भांग से ही मान जाते हैं. सच्चे मन से जो भी भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है. चलिए बताते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन क्या करें और क्या ना करें-
महाशिवरात्रि के दिन करें ये काम
-महाशिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह उठकर घर की साफ सफाई करें.
-फिर स्नान करके साफ सुथरे कपड़े पहने.
-अगर आप सक्षम है तो व्रत करें या फिर मन ही मन महादेव की आराधना करें और शुद्ध भोजन करें.
-स्नान आदि करने के बाद मंदिर जाए या फिर घर में स्थापित शिवलिंग पर जल और दूध अर्पण करें.
-अगर आप व्रत पर हैं तो सिर्फ दूध और केले का सेवन करें. मौसमी फल भी खा सकते हैं.
-मन ही आप भगवान भोले की आराधना करें. सुबह और शाम भोले की आरती करें.
इसे भी पढ़ें:Mahashivratri 2020: अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगा लाभ
महाशिवरात्रि क्या ना करें
-महाशिवरात्रि के दिन झूठ ना बोले, गलत विचार मन में नहीं लाए.
-महाशिवरात्रि के दिन मांस या फिर शराब ना पीए.
-महाशिवरात्रि के दिन देर तक सोना नहीं चाहिए.
-महाशिवरात्रि के दिन दाल, चावल या गेंहू से बनी चीज ना खाए. इस दिन आप दूध, चाय, फल और कॉफी ले सकते हैं. अगर आप बीमार है या फिर व्रत करने में सक्षम नहीं है तो बिना लहसून प्याज की बनी चीज ही खाए.
-आप इस दिन काले कपड़े मत पहनिए.
और पढ़ें:Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है नुकसान
महाशविरात्रि वाले दिन करें महामृत्युंजय मंत्र का जप
ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्व: भुव: भू: ॐ स: जूं हौं ॐ ।
महामृत्युंजय मंत्र का जप आपको हर मुश्किल से दूर रखता है. आप हवन भी इस मंत्र के साथ करिए.