Durva Ashtami 2023: कब है दूर्वा अष्टमी, इस दिन करें ये उपाय, रातोंरात आर्थिक तंगी होगी दूर 

Durva Ashtami 2023: गणेश चतुर्थी के खास महोत्सव में दूर्वा अष्टमी का खास महत्त्व होता है. इस दिन आपको एक महाउपाय करने से आर्थिक तंगी से राहत भी मिल सकती है.

author-image
Inna Khosla
New Update
Durva Ashtami 2023

Durva Ashtami 2023( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Durva Ashtami 2023: प्रथम पूजनीय भगवान गणेश सबसे प्रिय हैं. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश जी की पूजा में दूर्वा घास का उपयोग होता है. ऐसे में दूर्वा अष्टमी के दिन आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बता रहे हैं जो आपकी आर्थिक तंगी से जुड़ी समस्या को दूर कर सकता है. आपको मनचाह वरदान पाना है तो इस दिन आपको भगवान गणेश की पूजा जरुर करनी चाहिए आइए जानते हैं कैसे करें दूर्वा अष्टमी के दिन पूजा और वो एक उपाय जो आपकी आर्थिक तंगी कर सकता है दूर 

दूर्वा अष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 

22 सितंबर 2023 को दोपहर 1:35 बजे से दूर्वा अष्टमी की तिथि शुरु हो रही है ये 23 सितंबर को दोपहर 12:17 बजे तक रहेगी. 

जो लोग शुक्ल पक्ष की उदय तिथि के अनुसार पूजा करना चाहते हैं उनके लिए दुर्वा अष्टमी का त्योहार 23 सितंबर को है. 

दूर्वा अष्टमी के दिन ऐसे करें पूजा 

- जो लोग इस दिन व्रत रखना चाहते हैं वो दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करें. 

- नए वस्त्र धारण कर गणेश जी की प्रतिमा के सामने देसी घी का दीपक जगाएं. 

- पूजा करते समय व्रत का संकल्प लेते हुए गणपति जी को फल, फूल, माला, चावल, धूप और दीपक अर्पित करें 

- इसे बाद दूर्वा घास अर्पित करें और साथ में मीठी रोटी का भोग भी भगवान को लगाएं. 

- गणेश जी की आरती करें और उसके बाद भगवान शिव की पूजा करना भी ना भूलें. 

दूर्वा अष्टमी का महाउपाय 

दूर्वा अष्टमी के दिन अगर आपने ये उपाय कर लिया तो ना सिर्फ आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी बल्कि आपकी समस्त समस्याओं का भी निवारण हो जाएगा. गणेश जी को दूर्वा घास अर्पित करते समय आप 108 बाद गणेश गायत्री मंत्र - ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात्। का जाप करें. 

जाप पूरा होने के बाद आप उसने अपनी मनोकामना कहकर आशीर्वाद लें. 

गणपति बप्पा की कृपा से आपके घर में चारों ओर से खुशियां आनी शुरु हो जाएंगी. बप्पा एक बार अगर आप पर मेहरबान हो गए तो आपके जीवन के सारे दुख दर्द समाप्त हो जाएंगे. 

इसी तरह की और जानकारी के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए. 

Religion News in Hindi Religion religin news ganesh chaturthi 2023 Durva Ashtami 2023 Durva Ke Achook Upay remedies of durva to get bhagwan ganesh blessings Significance Of Durva
Advertisment
Advertisment
Advertisment