Amavasya 2025: आने वाले नए साल में जो अमावस्या तिथियां पड़ने वाली है उसमें शनि अमावस्या और सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व होता है. हिंदूं पंचांग के अनुसार साल 2025 में शनि अमावस्या की 2 तिथियां पड़ेंगी जबकि सोमवती अमावस्या इस साल एक ही पड़ने वाली है. अमावस्या हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण तिथि है, विशेषकर पितृ पक्ष के दौरान. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पितृ लोक से हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं। इसलिए, इस दिन पितरों का श्राद्ध करना और उन्हें तर्पण देना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। अमावस्या के दिन दान करना बहुत शुभ माना जाता है। अन्न, वस्त्र, धन आदि का दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं.
साल 2025 की सभी अमावस्या तिथियां
- माघ अमावस्या जनवरी 29, 2025, बुधवार
- फाल्गुन अमावस्या फरवरी 27, 2025, बृहस्पतिवार
- चैत्र अमावस्या मार्च 29, 2025, शनिवार
- वैशाख अमावस्या अप्रैल 27, 2025, रविवार
- ज्येष्ठ, कृष्ण अमावस्या मई 26, 2025, सोमवार
- ज्येष्ठ अमावस्या मई 27, 2025, मंगलवार
- आषाढ़ अमावस्या जून 25, 2025, बुधवार
- श्रावण अमावस्या जुलाई 24, 2025, बृहस्पतिवार
- भाद्रपद, कृष्ण अमावस्या अगस्त 22, 2025, शुक्रवार
- भाद्रपद अमावस्या अगस्त 23, 2025, शनिवार
- आश्विन अमावस्या सितम्बर 21, 2025, रविवार
- कार्तिक अमावस्या अक्टूबर 21, 2025, मंगलवार
- मार्गशीर्ष, कृष्ण अमावस्या नवम्बर 19, 2025, बुधवार
- मार्गशीर्ष अमावस्या नवम्बर 20, 2025, बृहस्पतिवार
- पौष अमावस्या दिसम्बर 19, 2025, शुक्रवार
ज्येष्ठ माह, भाद्रपद माह, मार्गशीर्ष माह में अमावस्या की दो तिथियां नज़र आ रही हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार ये चंद्र दिन या उदयातिथि के आधार पर ये तय किया जाएगा कि अमावस्या तिथि कब मनायी जाएगी. आने वाला साल आपके लिए मंगलमय हो, आपके पितरों का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए आप अमावस्या के दिन उनके नाम का दान-पुण्य जरूर करते रहें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)