Karwa Chauth 2024 Shringar List: करवा चौथ विवाहित महिलाओं का त्योहार है. इस दिन हर महिला अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए व्रत रखती है. इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024, रविवार को मनाया जाएगा. इस व्रत का महिलाओं पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है. यह व्रत निर्जला जरूर होता है लेकिन फिर भी महिलाओं का उत्साह भरपूर रहता है. वहीं करवा चौथ के दिन 16 श्रृंगारों का खास महत्व होता हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं उन्हें इन 16 शृंगार को जुटा लेना चाहिए.
चूड़ी और मेहंदी
अगर आप भी पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत चूड़ियां, कंगन और मेहंदी तो जुटा लें. ये सुहागिनों के प्रमुख श्रृगांर में आता है. इससे विवाहित महिलाओं के हाथों की सुंदरता बढ़ती है. आप हरा, लाल जैसे विभिन्न प्रकार की चूड़ियां पहन सकती हैं और हाथों में मेहंदी का कोई भी डिजाइन लगा सकती हैं.
सिंदूर और बिंदी
शादीशुदा महिलाओं का पहला श्रृंगार बिंदी और सिन्दूर होता है. बिंदी लगाने से बृहस्पति मजबूत होता है और सिन्दूर पति की लंबी उम्र के लिए लगाते हैं.
मंगल सूत्र
मंगल सूत्र विवाह की निशानी होती है. मंगल सूत्र में काले मोती पिरोए जाते हैं, जिससे बुरी नजर से बचाव हो सके. सिर्फ किसी तीज या त्योहार पर ही नहीं बल्कि इन दिनों भी शादीशुदा महिलाओं को मंगल सूत्र पहनना चाहिए. करवा चौथ के दिन गले की चीजों में मंगल सूत्र शामिल होता है. सके अलावा सुहागिन महिलाओं के 16 श्रृंगार में मांगटीका और नथ भी शामिल है. यह माथे के बीचोंबीच पहना जाता है. मांगटीका ने से बुध का दोष दूर होता है.
बिछिया और पायल
विवाहित महिलाओं को करवा चौथ के दिन बिछिया पहनना बेहद शुभ माना जाता है. ये दोनों ही चांदी की होती हैं. इन दोनों श्रृंगार को सुहाग का प्रतीक माना जाता है. आंखों की सुंदरता बढ़ने के लिए इस दिन काजल लगाएं. और लिपस्टिक लगाने से होंठों की सुंदरता बढ़ती है. काजल लगाने से बुरी नजर भी नहीं लगती है
इन सबके अलावा सुंदर लाल या गुलाबी रुमाल, कमर में कमरबंद, बांहों में बाजूबंद और बालों में फूलों की माला. इन वस्तुओं में 16 श्रृंगार भी शामिल हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)