Advertisment

Which Direction Is Good To Keep Money: इस दिशा में रखेंगे सोना-चांदी और धन तो कभी नहीं आएगी किल्लत

Vastu tips for prosperity: घर में रुपये पैसे और गहने रखने की विशेष जगह होती है. अगर आप वास्तु के नियमों का पालन करते हुए सही दिशा में धन-दौलत रखते हैं तो इसे दोगुना होने में समय नहीं लगता.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Which Direction Is Good To Keep Money

Which Direction Is Good To Keep Money( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Which Direction Is Good To Keep Money: इस ज़माने में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे पैसों की किल्लत ना रहती है. लेकिन आपकी इस समस्या का समाधान भी हमारे शास्त्रों में दिया गया है. अगर आपकी किस्मत के सितारे आपका साथ नहीं दे रहे तो सबसे पहले ध्यान दें कि आपने अपने सोने-चांदी के गहने या रुपये पैसे घर की किस दिशा में रखे हैं. दिशाओं का वास्तु शास्त्र में बेहद महत्त्व है. अगर आप वास्तु के नियमों का पालन करते हैं तो इससे आपके जीवन की कई परेशानियां अपने आप ही दूर हो जाती है. 

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप बहुत पैसा कमाते हैं लेकिन पैसों की किल्लत कभी दूर नहीं होती उल्टा और कर्ज़ा चढ़ जाता है तो आपको वास्तु के अनुसार सही दिशा में अपनी धन लक्ष्मी रखनी चाहिए. 

माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप अपने घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में तिजोरी बनाएं. इसी जगह आप अपने गहने और रुपये पैसे रखें. 

ध्यान रखें कि इस दिशा में गलती से भी लोन के पेपर, क्रेडिट कार्ड जैसी कर्जे की चीज़ें ना रखें. 

आपको अपने कमरे की दक्षिण-पश्चिम दिशा में अलमारी रखनी चाहिए जिसमें आप अपने कपड़े, आभूषण और एफडी के पेपर या इंवेस्टमेंट्स के कागज़ात भी रख सकते हैं. प्रोपर्टी के पेपर भी आपको इसी दिशा में रखने चाहिए. 

अब आप ये सोच रहे हैं कि दक्षिण-पश्चिम दिशा ही क्यों तो आपको बता दें कि ये दिशा पृथ्वी तत्त्व की होती है जहां स्थिरता और सुनिश्चितता वास करती है. इस दिशा में एक बार अगर लक्ष्मी जी का वास हो जाए तो फिर आपके वारे न्यारे हो जाते हैं. 

इस दिशा में घर का धन रखने से वो उसमें दोगुनी बरकत होती है. 

अगर आप किसी भी तरह की आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आप अपने घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में मां लक्ष्मी की मुर्ति स्थापित करके सुबह शाम पूजा करें. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है. 

तो आप अपने घर में अगर धन दौलत चाहते हैं तो वास्तु के इन नियमों का पालन करते हुए सही दिशा में रुपये-पैसे, गहने और  घर के पेपर रखें. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion vastu tips vastu tips for money Vastu tips for prosperity Which Direction Is Good To Keep Money
Advertisment
Advertisment
Advertisment