Puja Ka Deepak: दीपक देसी घी से जलाएं या सरसों के तेल से या फिर तिल के तेल से... ये सब आपको अपनी समस्याओं के अनुसार करने चाहिए. इतना ही नहीं आप किस देवी-देवता की पूजा कर रहे हैं ये उस बात पर भी निर्भर करता है. तो आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा पानी है या फिर भगवान गणेश की तो आपको किस चीज़ का दीपक जगाना चाहिए. ग्रहों की शांति के लिए भी खास तेल होते हैं जिससे पूजा करने से आपके जल्द फायदा होता है. तो आप अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं या फिर शत्रु आपका पीछा नहीं छोड़ रहे तो आपको क्या उपाय करना चाहिए आइए जानते हैं.
देसी घी का दीपक - अगर आपके घर में आर्थिक तंगी हैं तो इस तंगी से छुटकारा पाने के लिए आपको रोजाना घर के मंदिर में शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए. देसी घी का दीपक सुबह शाम घर में जलाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है और घर में बरकत होनी शुरु हो जाती है.
सरसों के तेल का दीपक - अगर आपके शत्रु आपको हानि पहुंचाने की कोशिश कर रहें हैं तो रोजाना भैरव जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. आप भैरव मंदिर जाकर ये उपाय करेंगे तो इससे आपको जल्द लाभ होगा.
तिल के तेल का दीपक - अगर आपका शनि ग्रह कमजोर हैं तो तिल के तेल का दीपक जलाएं. एक बार शनिदेव की कृपा आप पर बन गयी तो रंक से राजा बनने में आपको बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा.
महुए के तेल का दीपक - पति की लंबी आयु की मनोकामना पूरी करने के लिए महिलाएं घर के मंदिर में महुए के तेल का दीपक जलाएं. ये उपाय आप किसी भी शुभ दिन कर सकती हैं.
तीन बत्ती वाला घी का दीपक - आप पर हमेशा भगवान गणेश की कृपा बनी रहे...इसके लिए आपको रोजाना गणेश की मूर्ति या तस्वीर के आगे तीन बत्तियों वाला घी का दीपक जलाना चाहिए.
12 या 8 मुखी दीपक - शिव भगवान को प्रसन्न करने के लिए आप बारह मुख वाला या आठ मुख वाला दीपक जला सकते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau