देवी-देवताओं की पूजा के समय कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं में से एक है माला. माला से जप करना अत्यंत फलदायी माना जाता है. वहीं, माला भी कई प्रकार की होती हैं जिन्हें भिन्न भिन्न मंत्रों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कमलगट्टे की माला का इस्तेमाल तांत्रिक मंत्रों के लिए अधिक होता है. वहीं, स्वात्विक मंत्रों के जप हेतु चंदन की माला प्रयोग में लाई जाती है. हिंदू धर्म में चंदन की माला से जाप (Chandan Ki Mala ke Fayde) करने और इसे धारण करने के कई फायदे बताए गए हैं. धर्म ग्रंथों के अनुसार, चंदन की माला जाप करने से न सिर्फ माता लक्ष्मी के द्वार खुल जाते हैं बल्कि मन की शांति के साथ अपार धन वैभव भी आता है.
मान्यता है कि चंदन की माला (White Sandalwood Garland Benefits) पर गायत्री मंत्र का जाप करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना की पूर्ति होती है. वहीं अगर छात्र चंदन की माला धारण कर लें तो उन्हें विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यता है कि सफेद चंदन की माला धारण करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है. साथ ही, आसपास सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. अगर मन विचलित या अशांत रहता है तो ऐसे में सफेद चंदन की माला भी पहनी जा सकती है.
कहते हैं कि सफेद चंदन की माला को धन से जुड़ी समस्याओं के लिए भी उपयोग किया जाता है. किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी के लिए सफेद चंदन की माला पर 'ॐ ऋण्मुक्तेश्वर महादेवाय नम:' मंत्र का जाप करें. सफेद चंदन की माला को कभी भी धारण करने की बजाए दिन के हिसाब से धारण करना उत्तम रहता है. इसे बृहस्पतिवार के दिन धारण करना लाभकारी माना गया है. इसे धारण करने के लिए स्नान के बाद मंदिर में ईष्ट देव की पूजा करें और इसके बाद ही धारण करें.