Tilak Benefits: माथे पर तिलक लगाने के महत्त्व के बारे में हिंदू शास्त्रों में काफी कुछ बताया गया है. लेकिन आप अगर कोई भी तिलक किसी भी दिन लगा लेते हैं तो ये जानकारी आपके लिए जरूरी है. दरअसल जिस तरह से हर दिन के विशेष रंग होते हैं उसी तरह से हर दिन के लिए माथे पर विशेष तिलक लगाकर आप ना सिर्फ अपनी जन्मकुंडली के उस ग्रह का शुभ फल पा सकते हैं बल्कि जीवन से जुड़ी हर खुशी और सफलता भी हासिल कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं सोमवार से लेकर रविवार तक आपको माथे पर किस दिन कौन सा तिलक लगाना चाहिए. किस तिलक को लगाने से आपको क्या फायदा मिलेगा.
सोमवार : भगवान शंकर को समर्पित सोमवार के दिन का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. चंद्र को मन का कारक मानते हैं ऐसे में मन को काबू में रखने के लिए अर्थात फोकस बनाए रखने के लिए माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए. ये मस्तिष्क को शीतल और शांत बनाए रखता है. इस दिन विभूति या भस्म भी लगा सकते हैं.
मंगलवार : हनुमान जी की पूजा करने के लिए समर्पित मंगलवार के दिन का स्वामी ग्रह मंगल ही होता है. मंगल लाल रंग का प्रतिनिधित्व करता है. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक अगर आप अपने माथे पर लगाते हैं तो इससे आपको ऊर्जा मिलती है और आपकी कार्यक्षमता में विकास होता है. मन की उदासी दूर होती है और दिनभर आप खुश महसूस करते हैं.
बुधवार : माता दुर्गा और भगवान गणेश की पूजा के लिए बुधवार का दिन सर्वोत्तम माना जाता है. बुधवार का स्वामी ग्रह बुध है. अगर आप इस दिन सूखे सिंदूर का तिलक लगा ते हैं तो इससे आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ती है और आपका पूरा दिन शुभ रहता है.
गुरुवार : देवताओं के गुरु बृहस्पति ऋषि को समर्पित गुरुवार के दिन पीला रंग शुभ माना जाता है. इस दिन ब्रह्मा की खास पुजा की जाती है. गुरुवार का स्वामी ग्रह है बृहस्पति है जिन्हें पीला या सफेद मिश्रित पीला रंग प्रिय है. इस दिन सफेद चन्दन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर लेप को माथे पर लगाने से या फिर हल्दी या गोरोचन का तिलक भी लगाने से मन में पवित्र और सकारात्मक विचार आते हैं.
शुक्रवार : भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मीजी की पूजा शुक्रवार के दिन खासतौर पर की जाती है. ग्रह स्वामी शुक्र ही है जिन्हे दैत्यराज भी कहा जाता है. इस दिन लाल चंदन लगाने से जहां तनाव दूर रहता है. भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होती है.
शनिवार : भैरव, शनिदेव और यमराज को समर्पित शनिवार के दिन का स्वामी ग्रह भी शनि ग्रह ही है. शनिवार के दिन विभूत, भस्म या लाल चंदन लगाने से आपको किसी भी बुरी नज़र नहीं लगती और आपके सारे बिगड़े काम अपने आप बनने लगते हैं.
रविवार : भगवान विष्णु और सूर्य के दिन का स्वामी ग्रह भी सूर्य ही है जिसे ग्रहों का राजा भी कहा जाता है. इस दिन लाल चंदन या हरि चंदन लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से मान-सम्मान बढ़ता है और निर्भयता आती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau