हिंदू या सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. अब, जैसे कि ये आषाढ़ का महीना (ashadha month 2022) चल रहा है. ये हिंदू कैलेंजर के मुताबिक साल का चौथा महीना होता है. इस महीने को किसानों के लिए बेहद खास माना जाता है. ऐसा भी माना जाता है कि ये माह बारिश के लिए भी खास होता है. इस महीने में बारिश से किसानों की फसल अच्छी (ashadh month remedies) होती है और किसानों के लिए लाभदायक होता है.
यह भी पढ़े : Burning Candle Vastu: घर की इस दिशा में जलाएंगे मोमबत्ती, सुख-समृद्धि का होगा वास और सुधर जाएगी आर्थिक स्थिति
इस माह में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ (ashadh month puja) किया जाता है. इसके साथ ही, सूर्य देव की आराधना के लिए भी ये महीना बेहद खास है. ज्योतिष शास्त्र में आषाढ़ के महीने में सुख-शांति और समृद्धि के लिए और मोक्ष के लिए कुछ कार्य बताए गए हैं जिन्हें इस दौरान जरूर (ashadh month upay) करना चाहिए.
यह भी पढ़े : Vastu Tips For Chakla-Belan: चकला-बेलन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, होगी धन हानि और सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
इस महीने में आने वाली पूर्णिमा का भी विशेष महत्व होता है. इस महीने की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस दिन अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेने की परंपरा है. ऐसा करने से लोगों को कारोबार में सफलता हासिल होती है. इससे धन, यश और वैभव का लाभ (mantra jaap in ashadh month) मिलता है.
आषाढ़ के महीने में भगवान सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल, अक्षत, फूल और रोली डालकर अर्घ्य अर्पित करने की परंपरा सदियों पुरानी है. शास्त्रों में भी इसका उल्लेख मिलता है. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
माना जाता है कि आषाढ़ के महीने में अच्छी वर्षा और अच्छी फसल के लिए कुछ मंत्रों का जाप किया जाता है. इस माह में ऊं नमो भगवते वासुदेवाय, ऊं नमः शिवाय आदि मंत्रों का जाप करने का विधान होता है. जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
इस महीने में गर्मी तेज होने की वजह से लोगों को धन और अनाज की कमी से गुजरना पड़ता है. ऐसे में इस महीने में धन, अनाज और छाता आदि चीजें दान करने की परंपरा बताई गई है. ऐसा करने से लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़े : Vastu Tips To Avoid Accident: लगातार चोट लगने और हादसे के हो रहे हैं शिकार, इन उपायों को आजमा लें एक बार
इस महीने में लोग तीर्थ यात्रा पर जाते हैं. ऐसा करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और लोगों का कल्याण (ashadha month surya dev puja) करते हैं.