चैत्र नवरात्रि (Chaitra navratri 2022) के पावन त्योहार की शुरुआत 2 अप्रैल से हो चुकी है. ये आने वाले नौ दिनों तक यानी की 11 अप्रैल तक चलेंगे. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के विभिन्न स्परूपों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इन दिनों में मां दुर्गा की विधिवत आराधाना करने से विशेष फल की प्राप्ति (flowers according to zodiac) होती है. मां दुर्गा की पूजा में फूलों का विशेष महत्व है. ऐसे में चैत्र नवरात्रि के दौरान राशि के अनुसार भगवती दुर्गा को फूल अर्पित करने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि मां दुर्गा को कौन-से फूल (Chaitra navratri flowers according to zodiac) प्रिय होते हैं.
तुला (Libra horoscope)
इस राशि के स्वामी शुक्र होते हैं. शुक्र का प्रिय रंग सफेद होता है. ऐसे में इस राशि के लोगों को मां दुर्गा को सफेद रंग के फूल अर्पित करने चाहिए.
मेष (Aries horoscope)
इस राशि के स्वमी मंगल होते हैं. मंगल देव का शुभ रंग लाल होता है. ऐसे में मेष राशि के लोगों को चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लाल रंग के फूल चढ़ाने चाहिए.
यह भी पढ़े : Santan Sukh Jyotish Upay: आप भी रखते हैं बच्चे की चाहत, ये उपाय करेंगे आपकी मनोकामना को पूरा
वृश्चिक (Scorpio horoscope)
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं और मंगल देव को लाल रंग पसंद होता है. इसलिए, इस राशि के लोगों को मां दुर्गा को लाल रंग के फूल अर्पित करने चाहिए.
मकर (Capricorn horoscope)
मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं और उन्हें नीले रंग बेहद पसंद है. ऐसे में मकर राशि के लोग मां दुर्गा को नीले रंग के अपराजिता के फूल अर्पित करें.
यह भी पढ़े : Hast Rekha Shastra: अगर ऐसी है आपकी हस्तरेखा, मिलता है प्यार में धोखा
सिंह (Leo horoscope)
सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव होते हैं और उनका पसंदीदा रंग नारंगी और लाल है. इसलिए इस राशि के लोग माता को लाल और नारंगी रंग के फूल अर्पित करें.