September Vehicle Purchase Muhurat: सितंबर का महीना वाहन खरीदने के लिए कितना शुभ है ये आप पंचांग देखकर भी जान सकते हैं. अगर आप सितंबर के महीने में मोटर बाइक, स्कूटर, कार, बस या ट्रक जैसा कोई भी वाहन लेने का प्लान बना रहे हैं तो शुभ डेट नोट कर लें. अगर लोग किसी शुभ दिन खरीदा जाए तो उसे चलाने वाले चालक के ना सिर्फ सभी कार्य बनने लगते हैं बल्कि उस वाहन से किसी भी तरह की कोई भी अशुभ घटना भी होने से बचती है. नवरात्र आने से पहले लोग जमकर खरीदारी करते हैं. हालांकि इस साल 16 सितंबर के बाद से पितृ पक्ष की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में आपके पास सिर्फ 15 दिन ही होंगे और उनमें से भी सिर्फ 6 दिन ऐसे हैं जब आप वाहन खरीद सकते हैं. ये शुभ तिथियां कौन सी हैं और उस दिन वाहन लेने का शुभ समय क्या है आइए सब जानते हैं.
सितम्बर 5, 2024, बृहस्पतिवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त: 12:21 पी एम से 06:02 ए एम, सितम्बर 06
नक्षत्र: हस्त
तिथि: तृतीया
सितम्बर 6, 2024, शुक्रवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त: 06:02 ए एम से 03:01 पी एम
नक्षत्र: हस्त, चित्रा
तिथि: तृतीया
सितम्बर 8, 2024, रविवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त: 06:03 ए एम से 03:31 पी एम
नक्षत्र: स्वाती
तिथि: पञ्चमी
सितम्बर 9, 2024, सोमवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त: 06:04 पी एम से 09:53 पी एम
नक्षत्र: अनुराधा
तिथि: षष्ठी
सितम्बर 15, 2024, रविवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त: 06:12 पी एम से 06:07 ए एम, सितम्बर 16
नक्षत्र: धनिष्ठा
तिथि: त्रयोदशी
सितम्बर 16, 2024, सोमवार
शुभ वाहन क्रय मुहूर्त
मुहूर्त: 06:07 ए एम से 03:10 पी एम
नक्षत्र: धनिष्ठा
तिथि: त्रयोदशी
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)