Diwali 2024 Ke Upay: देशभर में आज यानी 31 अक्टूबर को 2024 दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों का उद्धार करती हैं. मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है. ऐसे में आज के दिन लाल किताब से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं. जिनको करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.
दिवाली के दिन करें ये उपाय
मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी उल्लू की सवारी कर पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाकर आशीर्वाद देती हैं. लाल किताब के अनुसार, अगर इस दिन कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन में पैसै की कमी नहीं होती है.
परिक्रमा करें
जीवन में खुशहाली भर देने वाली देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस पीपल के पेड़ पर लोहे के बर्तन में जल, घी, चीनी और दूध चढ़ाएं. साथ ही घी का दीपक जलाएं और 5 प्रकार की मिठाइयां भी रखें. फिर 11 बार हाथ जोड़कर परिक्रमा करें. ऐसा करने से व्यक्ति पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और वह आर्थिक कष्टों से मुक्त रहता है.
धन का लाभ होगा
दिवाली के दिन लोग देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं. इस दिन धन का लाभ पाने के लिए पूजा में पीली कौड़ियां जरूर रखें. दिवाली पूजन के बाद लाल कपड़े में कौड़ियों को रखकर अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से साल भर धन की कमी नहीं होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)