वो 3 खास मंत्र जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी को, जाने कौन हैं वो मंत्र

सक्सेस पाना आसान नहीं होता लेकिन ये 3 खास मंत्र आपको सक्सेस पाने में मदद कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
वो 3 खास मंत्र जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी को, जाने कौन हैं वो मंत्र

सफलता प्राप्ति के तीन खास मंत्र

Advertisment

लाइफ में हर कोई सक्सेस पाना चाहता है और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करता है. लेकिन हर वक्त किस्मत आपका साथ नहीं देती और न हर बार सफलता आपके हाथ लगती है. अब मायूसी तब होती है जब कोई आपके साथ का इंसान बहुत ज्यादा सक्सेस पा जाता है तो उसे देखकर आपको ज्यादा तकलीफ होती है. ये सारी किस्मत की ही बात है. आपको घबराने की जरुरत नहीं है. हम आपको आज 3 ऐसे खास मंत्र बताने जा रहे हैं जो आपको सक्सेसफुल बनाने में आपकी मदद करेंगे और आपकी ओर पॉजिटिव वाइब्स को खीचेंगे.
सफलता के वो 3 मंत्र आईये जानते हैं.

यह भी पढ़ें: हनुमान भक्त जरूर जानें 'हनुमान चालीसा' से जुड़ी ये कुछ खास बातें

पहला मंत्र

सफलता प्राप्ति के लिए पहला मंत्र है जो सुबह उठकर बिस्तर पर ही किया जा सकता है. इस मंत्र का जाप करते समय आपको अपने हाथ को किताब की तरह खोल लेना चाहिए और फिर इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का रोज जाप करने से आपको अंदर से पॉजिटिव महसूस होना शुरु हो जाएगा और जीवन सुख-शांति बनी रहेगी. मंत्र निम्न है -

कराग्रे वसते लक्ष्मी कर मध्ये सरस्वती,
कर मूले गोविंदाय प्रभाते कर दर्शनम्

दूसरा मंत्र

जो व्यक्ति इस मंत्र का जाप रोजाना करता है वो हमेशा सुखी और धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है. इस मंत्र के जाप से जाप करने वाले को सुख समृद्धि मिलने लगती है. व्यक्ति के जितने भी रुके या अटके हुए काम हैं वह बनने लगते हैं. कुछ दिनों के मंत्र से ही आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. लेकिन इस मंत्र को जपने का एक सही टाइम है. इसे कभी भी नहीं बोलना. इस मंत्र को सुबह के टाइम जपने पर ही फल प्राप्त होगा.

मंगलम् भगवान विष्णु मंगलम् गरुड़ ध्वज
मंगलम् पुंडरीकाक्ष मंगलाय तनो हरी

यह भी पढ़ें: Astrology: शनिदेव इन 5 राशियों पर होने वाले हैं मेहरबान, जानिए क्या है आपके लिए खास

तीसरा मंत्र

सफलता प्राप्ति के लिए यह तीसरा मंत्र जाप भी सुबह के वक़्त हर रोज़ करना चाहिए. हर व्यक्ति की सफलता के पीछे कहीं न कहीं उसके गुरु का हाथ जरुर होता है. व्यक्ति जब इस मंत्र का जाप करता है तो इसके ज़रिये वह गुरुओं को नमन करता है और उनसे आने वाले जीवन में शांति की कामना करता है. हर रोज इसका जाप करने पर बदलाव जल्द ही देखने को मिलेगा.

गुरुब्रह्मा गुरुविष्णु गुरुदेवो महेश्वर 
परमब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः 

Source : News Nation Bureau

success mantras Powerful Mantras For Success powerful mantras for success in life 3 powerful mantras for success
Advertisment
Advertisment
Advertisment