Haridwar Kumbh Mela Guidelines 2021: हरिद्वार कुंभ मेले के आयोजन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. आप भी कुंभ मेले में जाने की योजना बना रहे हैं तो केंद्र सरकार द्वारा तय की गई कोरोना गाइडलाइन का खुद से पालन करें. हजारों साल पुरानी सनातनी परंपरा कुंभ मेला में इस बार कोरोना को लेकर सरकार ने कई तरह की गाइडलाइन बनाई है. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि कुंभ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं कोरोना जांच होगी या नहीं. अभी यह भी तय नहीं हुआ है कि कुंभ मेले में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर मेले में प्रवेश दिया जाएगा या नहीं.
कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के चलते सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना आसान नहीं होगा. ऐसे में प्रशासन घाटों पर शाही स्नान और विशेष स्नान में श्रद्धालुओं की संख्या तय करने पर विचार कर रहा है. श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा और मास्क न लगाने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. एक अंदाजे के अनुसार, कुंभ मेले में 3500 से डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत होगी.
कुंभ मेला हर 12 साल बाद आयोजित होता है लेकिन इस बार यह 11वें साल में ही आयोजित हो रहा है. साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे, इसलिए इस बार 11वें साल में ही कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. कुंभ मेले के आयोजन में सूर्य और देवगुरु बृहस्पति की अहम भूमिका मानी जाती है.
शाही स्नान की तारीख
- पहला शाही स्नान: 11 मार्च शिवरात्रि
- दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या
- तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल मेष संक्रांति
- चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा
6 अन्य प्रमुख स्नान
- गुरुवार, 14 जनवरी 2021 मकर संक्रांति
- गुरुवार, 11 फरवरी मौनी अमावस्या
- मंगलवार, 16 फरवरी बसंत पंचमी
- शनिवार, 27 फरवरी माघ पूर्णिमा
- मंगलवार, 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिन्दी नववर्ष)
- बुधवार, 21 अप्रैल रामनवमी
Source : News Nation Bureau