Advertisment

Hariyali teej 2019: इस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज, जानिए क्या है इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

इस दिन हर हर सुहागिन महिला अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Hariyali teej 2019: इस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज, जानिए क्या है इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Advertisment

सावन माह में पढ़ने वाली हरियाली तीज का काफी महत्व होता है. इस दिन हर हर सुहागिन महिला अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं मेंहदी लगाती हैं और झूला भी झूलती है. इस साल हरियाली तीज 3 अगस्त को मनाई जाएगी. पुराणों के अनुसार, भगवान शिव की प्राप्ति के लिए माता पार्वती ने 108 साल तक कठोर तपस्या की थी. हरियाली तीज के ही दिन उन्हें इसका फल मिला था. इसलिए उत्तर भारत में सिर्फ शादीशुदा महिलाएं ही नहीं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी यह व्रत रखती हैं.

हरियाली तीज का व्रत भाद्रपद शुक्ल की तृतीया को करने का विधान है. यह व्रत द्वितीया और तृतीया तिथि के बीच न होकर अगर चतुर्थी के बीच हो तो अत्यंत शुभकारी माना जाता है, क्योंकि द्वितीया तिथि पितरों की तिथि और चतुर्थी तिथि पुत्र की तिथि मानी गई. इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: भगवान शिव को चढ़ाने जा रहे बेलपत्र तो इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

क्या है शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज का सुभ मुहूर्त 3 अगस्त को 1.36 बजे से शुरू होगा और 22.05 बजे खत्म होगी है.

ऐसे करें पूजा

व्रत करने वाली स्त्रियों को चाहिए की व्रत के दिन सायंकाल घर को तोरण आदि से सुशोभित कर आंगन में कलश रख कर उस पर शिव और गौरी की प्रतिष्ठा बनाएं. उनका विधि-विधान से पूजन करें। मां गौरी का ध्यान कर इस मंत्र का यथासंभव जप करें- 'देवि देवि उमे गौरी त्राहि माम करुणा निधे, ममापराधा छन्तव्य भुक्ति मुक्ति प्रदा भव.'

यह भी पढ़ें: शिवलिंग पर खुदवा दिया ‘लाइलाह इलाल्लाह मोहम्मद उर रसूलल्लाह‘

इन बातों का रखें ध्यान

हरियाली तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखें. सुबह नहा-धोकर मां गौरी की मूर्ति को साफ करके उन्हें भी रेशमी वस्त्रों और आभूषणों से सजाएं. हरियाली तीज की पूजा के दौरान कथा सुनने का विशेष महत्व होता है. कथा सुनने के वक्त मन में पति या भगवान शिव का ही स्मरण रहे. महिलाओं को इस दिन सोलह श्रृंगार करना चाहिए. वहीं लड़कियों को भी अच्छे से तैयार होना चाहिए. इस दिन पैरों में आलता और हाथों में मेहंदी लगवाना महत्वपूर्ण माना जाता है. हरियाली तीज महिलाओं के लिए विशेष होता है. उन्हें पूजन आदि के साथ लोक गीत आदि गाना-नाचना और झूला भी झूलना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Hariyali Teej Hariyali Teej date sawan month 3 august Hariyali Teej 2019 Hariyali Teej Puja Vidhi Hariyali Teej Muhurat Hariyali Teej Importance hariyali teej signficance hariyali teej shubh muhurat
Advertisment
Advertisment