पंजाब के अमृतसर के प्रसिद्ध दुर्गयाना मंदिर में आज होली का त्यौहार वहां आए श्रद्धालुओं की तरफ से मनाया गया. यहां श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग लगा भांगड़ा डाल इस उत्सव को मनाया. इस मौके श्रद्धालुओं का कहना है कि होली का त्यौहार प्यार का त्यौहार है और हर बार वह इस त्यौहार को विश्व प्रसिद्ध दुर्गियाना मंदिर में मनाने के लिए आते हैं. बता दें कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा ठाकुर जी के साथ होली का उत्सब मनाया जाता है. श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर इस त्यौहार को बड़े प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया.
वहां आए भक्तगणों का का कहना है कि वह हर बार विश्व प्रसिद्ध दुर्गियाना मंदिर में होली का त्यौहार मनाने आते हैं. इस त्यौहार पर प्यार बढ़ता है और आज वह इस त्यौहार को मना रहे हैं. साथ ही उन्हें खुशी हो रही है कि वो इस त्यौहार को दुर्गियाना मंदिर में मना रहे हैं.
Source : News Nation Bureau