आज से प्रयागराज कुंभ मेला की शुरुआत हो चुकी है. कई साधु-संत ने मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान किया. पहले शाही स्नान के मौके पर प्रयागराज में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का भी काफी जमावड़ा दिखा. वहीं कुंभ मेले के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता की भी अनूठी मिसाल देखने को मिली. मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भंडारे का आयोजन किया.
प्रयागराज के अटाला के पार्षद श्री मोइनुद्दीन ने मकर संक्रांति पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए अटाला चौराहे पर मुस्लिम भाइयों के साथ भंडारे का आयोजन किया. इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उनको भंडारे का पैकेट भेंट किया.
इस दौरान मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम, मोहम्मद उस्मान अफसर महमूद उबेद अंसारी, दानिश अंसारी, बिलाल अहमद जीशान, अहमद साजिद खान , अटाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष फैयाज अहमद कुरेशी, जुबेर अहमद जुबेर खान , इमरान अहमद सिद्दीकी, सुल्तान कुरेशी और एजाज कुरैशी इत्यादि लोग मौजूद रहें.
और पढ़ें: Kumbh Mela 2019 : जानें नागा साधुओं से जुड़ी ये 10 बातें जो आपको नही होंगी मालूम
बता दें आज से शुरू हुआ कुंभ मेला 4 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा. आखिरी शाही स्नान 4 मार्च को होगा और इसी दिन कुंभ मेले का समापन भी हो जाएगा. हर अखाड़े को स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है. वहीं कुंभ मेला प्रशासन ने दावा किया है कि मकर संक्रांति पर संगम में दो करोड़ लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी लगाई है.
Source : News Nation Bureau