Kumbh Mela 2019 : विदेशियों पर चढ़ा कुंभ का रंग निर्मोही अखाड़े ने 9 को महामंडलेश्वर का दर्जा दिया

इस दौरान कई अखाड़ों के अध्यक्ष सैकड़ों साधु संत और विदेशी श्रद्धालु भी मौजूद रहे, महामंडलेश्वर बने विदेशी सन्त पिछले कई वर्षों से सनातन धर्म से जुड़े थे.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Kumbh Mela 2019 : विदेशियों पर चढ़ा कुंभ का रंग निर्मोही अखाड़े ने 9 को महामंडलेश्वर का दर्जा दिया

विदेशियों पर चढ़ा कुंभ का रंग 9 को महामंडलेश्वर का दर्जा

Advertisment

प्रयागराज : कुंभ नगरी में आज निर्मोही अखाड़े ने 9 विदेशियों को महामंडलेश्वर घोषित किया विदेशी महामंडलेश्वरों का पट्टाभिषेक पूरे विधि विधान से कुंभ मेला क्षेत्र में हुआ. इस दौरान कई अखाड़ों के अध्यक्ष सैकड़ों साधु संत और विदेशी श्रद्धालु भी मौजूद रहे, महामंडलेश्वर बने विदेशी सन्त पिछले कई वर्षों से सनातन धर्म से जुड़े थे. और वर्षों की कठिन साधना और गुरु की सेवा के बाद सभी 9 विदेशी सन्तों को 108 महामंडलेश्वर की पदवी से नवाजा गया है. अमेरिका, लैटिन अमेरिका, फ्रांस, जापान और इजरायल से जुड़े विदेशी सन्तों को महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है.

यह भी पढ़ें- PoK स्थित शारदा पीठ के तीर्थयात्रा के लिए कश्मीरी पंडितों ने कुंभ मेले में उठाई आवाज

आज के बाद अलेक्जेंडर जॉन डीटमर को महामंडलेश्वर महंत 108 स्वामी अनन्त दास महाराज के नाम से जाना जाएगा, लीला मारिया अब  महामंडलेश्वर महंत 108 ललिता श्री मां के नाम से जानी जाएंगी, एंडेर मौनोसमी अब महामंडलेश्वर महंत 108 जयेंद्र दास महाराज के नाम से जाने जाएंगे, जापान की ऱेक्यो अब महामंडलेश्वर महंत 108 राजेश्वरी मां के नाम से जानी जाएंगी, जैमी एलीन अब महामंडलेश्वर महंत 108 श्री देवी के नाम से जानी जाएंगी.

यह भी पढ़ें- भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का विमान अब बन जाएगा अभेद्य किला

जोनाथन मिशेल अब महामंडलेश्वर महंत 108 जीवन दास महाराज के नाम से जाने जाएंगे, डॉरन शैनॉन अब महामंडलेश्वर महंत 108 दयानन्द दास के नाम से जाने जाएंगे, टेलर सैमुअल अब महामंडलेश्वर महंत 108 अब त्रिवेणी दास महाराज के नाम से जाने जाएंगे, पीटर मिशेल अब महामंडलेश्वर महंत 108  परमेश्वर दास महाराज के नाम से जाने जाएंगे, नवनियुक्त महामंडलेश्वर अब भारत मे या अपने देश मे आश्रम बनाकर सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करेंगे, सभी विदेशी महामंडलेश्वर का कहना था कि वो सनातन संस्कृति से प्रभावित थे और और अब महामंडलेश्वर बनकर खुशी महसूस कर रहे हैं. कुल 10 विदेशियों को महामंडलेश्वर बनाया जाना था लेकिन 1 का वीजा नहीं हो पाया, जिसके बाद कुल 9 विदेशियों को महामंडलेश्वर बनाया गया.

Source : News Nation Bureau

Mahamandaleshwar Kumbh foreigners kumbh mela 2019 Prayagraj nirmohi akhara
Advertisment
Advertisment
Advertisment