/newsnation/media/media_files/2025/02/14/FatG98gANUbj0WTymqQQ.jpg)
Mahakumbh 2025 Businessman Baba Photograph: (News Nation)
Mahakumbh 2025 Businessman Baba: बिजनेसमैन बाबा का एक सफल उद्योगपति से संन्यासी बनने का सफर अद्भुत है. महाकुंभ में वायरल हो रहे बिजनेसमैन बाबा ने अपनी 3000 करोड़ रुपये की संपत्ति त्याग कर सन्यास ले लिया. इनकी कहानी समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है, जो सिखाती है कि धन-दौलत से इंसान खुश नहीं रह सकता है. सच्ची खुशी आत्मिक शांति में ही निहित है. आपको बता दें कि इनका नाम बालकृष्ण राठी है जो अब 'बिजनेसमैन बाबा' के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं.
कौन हैं बिजनेस बाबा?
बालकृष्ण राठी एक समय में एक सफल व्यवसायी थे. उनके पास कई कंपनियां थीं और वे अरबपति थे. लेकिन धन-दौलत के बावजूद उन्हें मन की शांति नहीं मिल रही थी. उन्होंने महसूस किया कि सच्ची खुशी और संतुष्टि आध्यात्मिकता में है.
क्यों छोड़ी धन-दौलत?
आध्यात्मिकता की ओर झुकाव बढ़ने के साथ ही उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. उन्होंने अपनी सारी संपत्ति दान में दे दी और शेष संपत्ति को समाज सेवा के कार्यों में लगा दिया. उन्होंने अपना नाम बदलकर 'बिजनेसमैन बाबा' रख लिया.
महाकुंभ में क्यों आए?
महाकुंभ में आकर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और कहा कि उन्हें बहुत शांति मिल रही है. वे लोगों को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति किस प्रकार दान की और किस संस्था को दी, इस बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है. कई लोगों ने उनकी इस यात्रा की प्रशंसा की है, तो कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए हैं. बिजनेसमैन बाबा की कहानी का असली ज्ञान यही है कि जीवन में धन-दौलत के साथ-साथ आध्यात्मिकता का भी महत्व है. हमें भौतिक सुखों के पीछे भागने के बजाय आत्मिक शांति की खोज करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें
Mahakumbh 2025 Unique Baba: नाक से बांसुरी बजाने वाले संत, जानें बांसुरी बाबा का अनोखा सफर
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में लगा अद्भुत बाबाओं का मेला, एंबेसडर बाबा ने खींचा सबका ध्यान