4 मार्च को देशभर में महाशिवरात्री का पर्व मनाया जाएगा. शिवरात्रि का महापर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. वहीं इस बार सोमवार को शिवरात्री होने से विशेष संयोग बन रहे है. तो इसबार शिवभक्त अपनी भक्ति से भोले को प्रसन्न कर सभी मनोकामना पूर्ण कर सकते है. साथ ही महाशिवरात्रि पर विधि विधान से पूजा करने पर शिव की विशेष कृपा मिलती है. अगर आपके शहर में गंगा नदी है तो इस दिन आप गंगा स्नान जरूर करें. वहीं शिवरात्रि के दिन शिव-गौरी (पार्वती) मंदिर में पूजा और दर्शन के लिए भी जा सकते है क्योंकि गौरी के बिना शिव अधूरे माने जाते है.
ये भी पढ़ें: Maha Shivratri 2019: जानें महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, आरती और पूजा-विधि
महापर्व शिवरात्री के मौके पर अगर भोले के भक्त अपनी राशि के मुताबिक मंत्र का उच्चारण 108 पर करते है तो ये उनके लिए और भी ज्यादा फलदायी हो सकता है. फिर आइए जानते हैं आपकी राशि का शुभ मंत्र कौन सा है-
मेष- जिन लोगों की राशि मेष है वह ऊँ अंगारकाय नमः का जप करें और गुलाल से शिव की पूजा करें.
वृषभ- इस राशि के लोग ऊँ शिवाय नमंः मंत्र का जाप करें और दूध भोले भंडारी का अभिषेक करें.
मिथुन- मिथुन राशि वाले लोग गन्ने से शिवजी का अभिषेक करें और ऊँ गंगाधराय नमः का जाप करें.
कर्क- इस राशि के लोग पंचामृत से शिवजी का अभिषेक करें और ऊँ पार्वतीनाथाय नमः का स्मरण करें.
सिंह- इस राशि के लोग शहद के बाबा शिव का अभिषेक कर ऊँ ममलेश्वराय नमः का जाप करें.
कन्या- ऊँ नीलकंठाय नमः मंत्र का जाप कर शिवजी का शुद्ध जल से अभिषेक करें.
तुला- इस राशि के लोग दही से शिवजी का अभिषेक करें और ऊँ नर्मदेश्वराय नमः जाप करें.
वृश्चिक- दूध और घी से शिवजी का अभिषेक करने के बाद ऊँ भौमाय नमःका पाठ करें.
धनु- इस राशि के लोग शिवजी को दूध का अभिषेक करें और ऊँ ममलाय नमः मंत्र का जाप करें.
मकर- इस राशि के जातक अनार से बाबा भोले का अभिषेक करें ऊँ मृत्युंजयाय नमः का जाप करें.
कुंभ- इस राशि के लोग दूध, दही, शक्कर,धी, शहद से बारी बारी कर अभिषेक करें और ऊँ महाकालाय नमः का जाप करें.
मीन- इस राशि के लोग भाग से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करें और ऊँ विश्वेश्वराय नमः का जाप करें.
महाशिवरात्रि पूजा-विधि (Maha Shivratri Easy Puja Vidhi)
- सबसे पहले सुबह नहाकर शरीर को शुद्ध करें.
- सूर्य को जल चढ़ाएं
- मंदिर में दीपक को जलाएं और पूजा विधि शुरू करें.
- पहले भगवान गणेश और माता पार्वती का ध्यान करें.
- भगवान शिव का पूजन करते हुए उनकी प्रतिमा को थाली में बिठाएं.
Source : News Nation Bureau