उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. हर बार की तरह इस बार भी कुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, ऐसे में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. कुंभ मेले को लेकर राज्य सरकार जबरदस्त व्यवस्था कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे.
यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रयागराज की धरती पुण्य की धरती है, यह निषादराज गुहा और भगवान श्रीराम के मिलन का भी स्थल है. इस धरती पर मानवता के सबसे बड़े समागम को वैश्विक मान्यता मिली है. प्रयागराज वासियों पर महती जिम्मेदारी है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं, साधु-संतो को हम कैसा संदेश देते है, गंगा यमुना के संगम पर लग रहे मेले में नाविकों की बड़ी जिम्मेदारी होगी. नाविकों से अनुरोध है कि अतिथि देवो भवः के साथ चलें. हमने अतिथि को देव तुल्य समझा है और उनकी सेवा और सुविधा उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी हमारी ही है. इससे देश और प्रदेश का नाम बढ़ेगा और इसके साथ ही हमें अतिथि सेवा का पुण्य भी मिलेगा.''
सीएम योगी ने कहा, ''यहां पर अदृश्य शक्तियों का प्रभाव है जो लोगों को यहां खींच लाती है. हमारा एक ही प्रयास और भाव है कि यहां आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. नकारात्मकता व्यक्ति को कभी महान नहीं बनाती है, जबकि सकारात्मक ऊर्जा सभी के लिए लाभदायक होती है. हर व्यक्ति अपनी भूमिका के साथ आएगा तो पूरी दुनिया में हमारा अलग संदेश जाएगा. डेढ़ वर्ष से कम समय में दस फ्लाईओवर, 264 सड़कों का निर्माण और कुम्भ के क्षेत्रफल का विस्तार किया गया है.''
आइए जानते हैं कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री ने आज क्या-क्या किया-
- सीएम योगी ने सभी अखाड़ों का भ्रमण किया.
- कुम्भ मेले की तैयारी को लेकर साधु-संतों से बातचीत की.
- योगी आदित्यनाथ ने निरंजनी अखाड़े में विश्राम किया.
- सेक्टर तीन में सार्वजनिक आवास का उद्घाटन किया.
- त्रिवेणी रोड पर स्वच्छता सम्बन्धी वाहनों की परेड एवं फ्लैग ऑफ किया.
- शटल बसों एवं ई-रिक्शा का फ्लैग ऑफ किया.
- सेक्टर एक में पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया.
- एसएसपी मेला कार्यालय में नाविकों को लाइफ जैकेट का वितरण किया.
- सीएम योगी अब थोड़ी ही देर में मेले से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- 4.20 बजे कुम्भ विश्व सहभागिता एवं त्रिवेणी संकुल का भ्रमण करेंगे.
- 4.50 बजे सेक्टर एक स्थित पुलिस कार्यालय जायेंगे.
- 5.00 बजे क्रूज से किलाघाट एवं नैनी ब्रिज का अवलोकन करेंगे.
- 6.00 बजे बम्हरौली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
Source : News Nation Bureau