Advertisment

2000 साल पहले दुनिया का अधिकांश हिस्सा हिंदू था, वीडियो में मिले साक्ष्य

तत्कालीन श्री श्री कांची शंकराचार्य की एक वीडियो ने बड़ा खुलासा किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि करीब 2000 साल पहले दुनिया के अधिकतर हिस्से पर सनातन धर्म का परचम था.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
MANDIR

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

तत्कालीन श्री श्री कांची शंकराचार्य की एक वीडियो ने बड़ा खुलासा किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि करीब 2000 साल पहले दुनिया के अधिकतर हिस्से पर सनातन धर्म का परचम था. यानि पूरी दुनिया में हिन्दू ही थे. श्री श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती स्वामीगल कहते थे कि लगभग 2000 साल पहले तक दुनिया का अधिकांश हिस्सा सनातन या हिंदू था, जिसके असंख्य रूप थे. इस चौकाने वाली वीडियो को आईपीएस नागेश्वर राव ने ट्वीट किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. आप भी वीडियो देखकर चौक जाएंगे. क्योंकि वीडियो को साक्ष्य के तौर पर दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission:कर्मचारियों के खाते में आ गया बढ़ा हुआ DA,तुरंत चैक करें बैलेंस

वीडियो में दिखाया गया है कि इंडोनेशिया और भारत सांस्कृतिक रूप से एक-दूसरे के करीब हैं. इंडोनेशिया दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश है. लेकिन इस देश की खासियत है कि यहां हिंदू आबादी दो फीसदी है. लेकिन फिर भी यहां की हर चीज पर हिंदू संस्कृति की छाप देखने को मिलती है. इंडोनेशिया में हिंदू- देवी-देवताओं की तो पूजा होती ही है, यही नहीं इंडोनेशिया में रामायण का पाठ होता है. वहां की बैंक का नान महालक्ष्मी बैंक, गरूड़ बैंक है. वीडियो में श्रीश्री शंकराचार्य कांची ने बताया कि पहले दुनिया का अधिकतम हिस्सा हिंदू ही था. इंडिनेशिया इसका उदाहरण है. 

आपको बता दें कि 13वीं से 15वीं शताब्दी के बीच यहां माजापाहित नाम का हिंदू साम्राज्य खूब फला फूला. इंडोनेशिया में जगहों और लोगों के नाम संस्कृत शब्दों में रखे गए हैं. यहां कई मुस्लिमों का नाम विद्या, प्रिया, कृष्णा, विसनु मिल जाता है. आईपीएस नागेश्वर राव ने ये वीडियो शेयर किया है.

HIGHLIGHTS

  • IPS नागेश्वर राव ने ट्वीट किया कांची शंकराचार्य का वीडियो 
  • शंकराचार्य ने दिए सनातन धर्म और हिंदू होने के साक्ष्य

Source : News Nation Bureau

पीएम मोदी हिंदू धर्म इंडोनेशिया इस्लाम बाली जावा 2000 years ago world was Hindu
Advertisment
Advertisment