Advertisment

कोरोना का कहर: चारधाम यात्रा स्थगित, केवल तीर्थ पुरोहित ही करेंगे नियमित पूजा पाठ

कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उतराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है. हालांकि चारों धाम के कपाट निर्धारित समय पर खुलेंगे. तीर्थ-पुरोहित मंदिरों में नियमित रूप से पूजा-पाठ करेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Chardham Yatra

Chardham Yatra ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उतराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है. हालांकि चारों धाम के कपाट निर्धारित समय पर खुलेंगे. तीर्थ-पुरोहित मंदिरों में नियमित रूप से पूजा-पाठ करेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर चारधाम यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है. गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि चार धामों में केवल तीर्थ पुरोहितों को ही नियमित पूजा पाठ की अनुमति होगी. चारधाम यात्रा के लिए किसी को भी अनुमति नहीं होगी, केवल तीर्थ-पुरोहित ही पूजा करेंगे.

और पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम में अक्षयवट वृक्ष गिरा, अपशकुन की आशंका से लोगों में दहशत

स्थानीय जिले के निवासी भी मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए नहीं जा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित समय पर ही चारधाम के पट खुलेंगे और तीर्थ-पुरोहित ही पूजा करेंगे बाकी देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा अभी बंद है. पूरे देश में इस समय कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उत्तराखण्ड में भी लगातार कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी क्रम में तय हुआ है कि अभी चारधाम यात्रा को स्थगित रखा जाए.

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक लोगों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से लड़ाई में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 36 सौ से अधिक मौत हुई हैं. इसी दौरान देशभर में कोरोना के 3.79 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना के कारण देश भर में अभी तक दो लाख से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. यह लगातार आठवां दिन है जबकि 24 घंटे में देशभर के अंदर कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

भारत में लगातार आठवें दिन 3 लाख से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में 3,79,257 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्ही बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में रिकॉर्ड 3645 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई. वहीं बुधवार को देशभर में कोरोना से 3293 वयक्तियों की मौत हुई थी.

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand आईपीएल-2021 coronavirus कोरोनावायरस उत्तराखंड cm-tirath-singh-rawat Chardham Yatra चार धाम यात्रा सीएम तीरथ सिंह रावत
Advertisment
Advertisment