Advertisment

Janmashtami 2020: इस साल अपने करीबियों को भेजे ऐसी प्यारभरी शुभकामनाएं

कृष्ण जनमाष्टमी की धूम देशभर में शुरू हो गई है. 11 और 12 अगस्त को (मान्यताओं के मुताबिक) लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाएंगे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
janmashtami  1

Janmashtami 2020: इस साल अपने करीबियों को भेजे ऐसी प्यारभरी शुभकामनाएं( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कृष्ण जनमाष्टमी की धूम देशभर में शुरू हो गई है. 11 और 12 अगस्त को (मान्यताओं के मुताबिक) लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाएंगे. हालांकि इस साल कोरोना के चलते जन्माष्टमी का मजा हर साल के मुकाबले थोड़ा फीका पड़ सकता है.कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना के चलते जन्माष्टमी पर अपने घर नहीं जा पाएंगे, पर निराश होने की जरूरत नहीं, हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे संदेश जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर उनके इस दिन को भी खास बना सकते हैं. क्या हैं वो मैसेज, यहां जानिए

पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए..!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

माखन का कटोरा मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार

आओ मिकार सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करे गुणगान उनका,
जो सबको राह दिखते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते है,
चलो धूम धाम सा मनाये जन्मदिन उनका
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

Source : News Nation Bureau

janmashtami messages janmashtami date krisna janmashtami janmashtami greetings krishna janmashtami 2020
Advertisment
Advertisment