आज 24 दिसंबर शुक्रवार का दिन है. आज पौष माह (Paush Month) के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. शुभ मुहुर्त की बात करें तो आज पंचमी तिथि शाम 07 बजकर 34 मिनट तक है. इसके ठीक बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी. आज के शुभ दिन पर आपको माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए और शुक्रवार का व्रत (Shukravar Vrat) रखना चाहिए. आज का इस विशेष दिन शुक्र दोष (Shukra Dosh) के निवारण के लिए भी अच्छा माना जाता है. यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह नीच का है या कमजोर है, तो उसको मजबूत करने के लिए आप ज्योतिष उपाय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ धाम के दरवाजों का '13' नंबर से है खास नाता, अपशकुन को बना दिया शकुन
सूर्य और चंद्रमा का समय :
सूर्योदय - 7:11 AM
सूर्यास्त - 5:30 PM
चन्द्रोदय - Dec 24 10:07 PM
चन्द्रास्त - Dec 25 10:57 AM
आज के शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 05:22 ए एम से 06:16 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:41 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:04 पी एम से 02:45 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05:20 पी एम से 05:44 पी एम
अमृत काल- 01:37 ए एम, दिसम्बर 25 से 03:19 ए एम, दिसम्बर 25
निशिता मुहूर्त- 11:54 पी एम से 12:48 ए एम, दिसम्बर 25
रवि योग- 04:10 ए एम, दिसम्बर 25 से 07:12 ए एम, दिसम्बर 25
आज के अशुभ मुहूर्त-
राहुकाल- 11:03 ए एम से 12:21 पी एम
यमगण्ड- 02:56 पी एम से 04:13 पी एम
आडल योग- 04:10 ए एम, दिसम्बर 25 से 07:12 ए एम, दिसम्बर 25
विडाल योग- 07:11 ए एम से 04:10 ए एम, दिसम्बर 25
गुलिक काल- 08:29 ए एम से 09:46 ए एम
दुर्मुहूर्त- 09:15 ए एम से 09:56 ए एम
वर्ज्य- 03:26 पी एम से 05:08 पी एम, 12:41 पी एम से 01:23 पी एम
गण्ड मूल- 07:11 ए एम से 04:10 ए एम, दिसम्बर 25
बाण- रोग - 12:12 ए एम, दिसम्बर 25 तक
Source : News Nation Bureau