Sawan Shivratri 2024: सावन महीने की शिवरात्रि हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र मानी जाती है. सावन शिवरात्रि का पर्व श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है.इस दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए विशेष रूप से पूजा की जाती है, क्योंकि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय होता है. इस दिन भगवान शिव के भक्तगण व्रत-उपवास रखकर शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, और बेल पत्र चढ़ाते हैं. साथ ही श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं. सावन की शिवरात्रि न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग भी दिखाता है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि अगर सावन शिवरात्रि के दिन महादेव को राशिनुसार इन चीजें अर्पित की जाएं तो आपकी हर मनोकामना पूरी होती है.
भगवान भोलेनाथ को राशिनुसार अर्पित करें ये चीजें-
मेष
सावन शिवरात्रि के दिन मेष राशि वाले भगवान शिव को फूल अर्पित करें. इससे स्वास्थ्य और नौकरी की बाधाएं दूर होंगी.
वृष
भगवान शिव को सावन शिवरात्रि में दही और जल चढ़ाएं. इससे सम्पन्नता और सुखद वैवाहिक जीवन का वरदान मिलेगा.
मिथुन
सावन शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को बेल पत्र अर्पित करें. इससे करियर और संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी.
सिंह
इस दिन भगवान भोलेनाथ को गन्ने का रस अर्पित करें. सम्पन्नता मिलेगी और संतान की प्राप्ति होगी.
कर्क
भगवान भोलेनाथ को सावन की शिवरात्रि को दूध मिश्रित जल अर्पित करें. स्वास्थ्य की समस्याओं और दुर्घटनाओं से रक्षा होगी.
कुंभ
सावन शिवरात्रि में शिवजी को जल और बेल पत्र चढ़ाएं. मानसिक शांति और गुस्सा पर नियंत्रण मिलेगा.
मीन
इस सावन शिवरात्रि को शिव जी को चंदन अर्पित करें. इससे स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, धन की कमी नहीं होगी.
धनु
सावन शिवरात्रि के दिन शिवजी के सामने घी का दीपक जलाएं और आरती करें.इससे हर कार्य में सफलता मिलेगी.
मकर
इस दिन शिव जी को तिल और जल अर्पित करें. जिससे संतान पक्ष और वैवाहिक पक्ष की समस्याओं में सुधार होगा.
कन्या
इस दिन भगवान भोलेनाथ को भांग और धतूरा अर्पित करें. इससे तनाव कम और जीवन में स्थिरता आएगी.
Janmashtami 2024: इस साल कृष्ण जन्माष्टमी कब है? जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त!
तुला-
तुला राशि वाले इत्र या सुगंध अर्पित करें. विवाह और नौकरी की बाधाएं दूर होंगी.
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि वाले शिवजी को अबीर गुलाल अर्पित करें. इससे विवाद और तनाव से बचे रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)