Sawan Shivratri 2024 Date: सावन शिवरात्रि का त्योहार हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. सावन के महीने में इस त्यौहार का विशेष महत्व होता है. इस साल सावन शिवरात्रि को लेकर लोगों में कुछ असमंजस की स्थिति है. कुछ लोग इसे 2 अगस्त मानते हैं तो कुछ 3 अगस्त. इस भ्रम को दूर करते हुए हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन शिवरात्रि 2024 2 अगस्त को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और 3 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. इसलिए, उदया तिथि के अनुसार, सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को मनाई जाएगी.
सावन शिवरात्रि की पूजा कैसे करें?
- सावन शिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए और दिन की शुरुआत महादेव की पूजा से करनी चाहिए.
- स्नान के बाद साफ कपड़े पहनें.
- स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें.
- घर के मंदिर की सफाई करें और चौकी पर साफ कपड़ा बिछाएं.
- चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें.
- शिवलिंग पर कच्चा दूध, गंगाजल और पानी से अभिषेक करें.
- शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि अर्पित करें.
- देसी घी का दीपक जलाकर शिवजी की आरती करें और शिव मंत्रों का जाप करें.
- शिवरात्रि के दिन शिव चालीसा का पाठ करना भी लाभकारी होता है.
- अंत में खीर, फल और हलवे का भोग लगाकर लोगों में प्रसाद बांटें.
सावन शिवरात्रि पूजा सामग्री
- फूल
- बेल पत्र
- चंदन
- शहद
- दही
- देसी घी
- दूध
- धतूरा
- रोली
- मोली
- दीपक
- पूजा के बर्तन
- गंगाजल और साफ जल
सावन शिवरात्रि के उपाय
अगर आपकी शादी में कोई बाधा आ रही हो तो सावन शिवरात्रि के दिन महादेव का अभिषेक करें. इसके साथ ही शीघ्र विवाह होने की कामना करें. इस उपाय से विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं.
इस विशेष पर्व को मनाने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख और समृद्धि आती है. इसलिए इस दिन पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना करें और महादेव से अपनी इच्छाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करें.
ये भी पढ़ें - Vastu Tips: सावधान! क्या आप भी पीजी या फ्लैट में रहते है?तो हो सकती है ये दिक्कत
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)