नर्क में पापियों के साथ होता है यह काम, गरुड़ पुराण में आया सामने

हिंदू धर्म में नर्क और स्वर्ग के बारे में खुलकर बात की गई है. वहीं जिन लोगों ने बुरे काम किए होते हैं वो लोग नर्क में जाते हैं और जिन लोगों ने अच्छे काम किए होते हैं वो स्वर्ग में जाते हैं.

हिंदू धर्म में नर्क और स्वर्ग के बारे में खुलकर बात की गई है. वहीं जिन लोगों ने बुरे काम किए होते हैं वो लोग नर्क में जाते हैं और जिन लोगों ने अच्छे काम किए होते हैं वो स्वर्ग में जाते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
hell

hell Photograph: (Freepik)

हर जीवित इंसान के अंदर आत्मा होती है. वहीं जैसे ही यह शरीर से निकलती है वैसे ही शरीर निर्जीव हो जाता है. वहीं हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण में नर्क और स्वर्ग की व्याख्या की गई है. जिन्होंने जीवनभर गलत काम किया होता है वो मरने के बाद नर्क में जाते हैं. गरुड़ पुराण में मौत के बाद आत्मा को मिलने वाले फल और सजा का विस्तार से वर्णन किया है. हर नर्क अलग तरह के पापों के लिए निर्धारित है. आइए आपको बताते हैं कि किस नर्क में कौन सी सजा मिलती है. 

तामिस्र नर्क

Advertisment

जो मनुष्य अपनी पत्नी या फिर पैसों के लिए छल-कपट करता है, उसे इस नर्क में सजा दी जाती है. 

अंधतामिस्र नर्क

जो मनुष्य स्त्रियों के सात गलत व्यवहार करता है इसे इस नर्क में भूखा प्यासा तड़पाया जाता है.

रौरव नर्क

रौरव नर्क में ऐसे व्यक्ति को सजा दी जाती है, जो निर्दोष लोगों को सताता है. यहां उसे सांपों से कटवाया जाता है.

महारौरव नर्क

जो व्यक्ति अपने जीवनकाल में दूसरों को जलाकर खाता है, उसे अग्नि में जलाकर सजा दी जाती है.

काकोलूक नर्क

काकोलूक नर्क में अत्याचार करने वाले लोगों को कौए और उल्लू नोचते हैं.

कूटशाल्मली नर्क

कूटशाल्मली नर्क में उन लोगों को सजा दी जाती है, जो झूठ बोलते हैं. उन्हें कांटे वाले पेड़ पर लटकाया जाता है. 

अंधकूप नर्क

अंधकूप नर्क में उन लोगों को सजा दी जाती है, जो ज्ञान का घमंड करते हैं. ऐसे लोगों को अंधे कुएं में डाल दिया जाता है.

अवीची नर्क

अवीची नर्क में धर्मद्रोही को सजा दी जाती है. इस नर्क में जलते हुए पर्वत से नीचे गिराया जाता है.

तप्तसूर्मि नर्क

भ्रूण हत्या करने वाले लोगों को यहां तप्त सुईयों से भेदा जाता है.

संहता नर्क

इस नर्क में धोखे से भूमि अतिक्रमण करने वालों को शरीर चीरकर दंड दिया जात है. 

वत्सनार नर्क

वत्सनार नर्क में बलात्कारियों को जलते लोहे से सजा दी जाती है.

सुघोर्म नर्क

इस नर्क में अन्याय करने वालों को खौलते हुए तेल में डाल दिया जाता है.

महापातक नर्क

महापातक नर्क में गुरु को धोखा देने वालों को कीड़े खाते हैं.

क्रीमिक नर्क

क्रीमिक नर्क में पशु की हत्या करने वालों को कीटों द्वारा सजा दी जाती है.

लोहशंकु नर्क

लोहशंकु नर्क में निरपराध हत्या में शामिल लोगों को लोहे की कीलों से बींधा जाता है. 

रक्षकभोजन नर्क

रक्षक भोजन में उन लोगों को सजा दी जाती है, जिन्होंने अपने जीवनकाल में किसी को जहर देकर मारा हो. यहां उन्हें भी जहर वाला खाना दिया जाता है.

शल्मली नर्क

शल्मली नर्क में झूठी गवाही देने वालों को कांटेदार पेड़ पर चढ़ाया जाता है.

श्र्वभोज्य नर्क

श्र्वभोज्य नर्क में पराया अन्न खाने वालों को कुत्ते नोचते हैं.

सारमेयादन नर्क

दुराचार करने वालों को कुत्ते खाते हैं. 

आसानपान नर्क 

आसानपान नर्क में शराबी को जहर की ही तरह द्रव पिलाया जाता है. 

लालभोजन नर्क 

ब्राह्मण भोजन का अपमान करने वालों को मांस खाने के लिए दिया जाता है.

सौचावट नर्क 

सौचावट नर्क में शुद्धता का अपमान करने वालों को मल में डुबाया जाता है.

प्रपतन नर्क

परस्त्रीगमन को पहाड़ से गिराया जाता है.

वैतरणी नर्क

वैतरणी नर्क में दान ने देने वाले लोगों को मल-कीचड़ की नदी पार कराई जाती है. 

पयू नर्क

पयू नर्क में चोरी करने वालों को मल में गिराया जाता है. 

निर्भक्षण नर्क 

निर्भक्षण नर्क में झूठी निंदा करने वालों को बीच में से चीर दिया जाता है.

विदीर्ण नर्क 

विदीर्ण नर्क में धर्म विरोधियों का अंग-भंग किया जाता है. 

तप्तलोहमय नर्क 

तप्तलोहमय नर्क में पाखंडी लोगों को तपते लोहे में जलाया जाता है. 

संधांश नर्क 

संधांश नर्क में दूसरों की निंदा करने वालों को नाखून से खरोंचा जाता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

What is soul soul facts Hell Garud Puran Path garud puran lord vishnu garud purana garud puran hinduism Religion News in Hindi
Advertisment