Advertisment

IBPS Clerk 2020: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पसर्नल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने क्‍लर्क मुख्य परीक्षा के लिए (IBPS Clerk mains Exam admit card 2019) जारी कर दिया है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
IBPS Clerk 2020: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

IBPS Clerk 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

IBPS Clerk Main Exam Admit card: आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पसर्नल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने क्‍लर्क मुख्य परीक्षा के लिए (IBPS Clerk mains Exam admit card 2019) जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट प्री एग्जाम में सफल हुए थे वो अब अपने मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके पहले आईबीपीएस ने क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेन्‍स एग्‍जाम मुख्य परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी.

Advertisment

फिलहाल जारी रिजल्‍ट को IBPS clerk main Exam का Admit Card ऑफिशियिल वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर डाउनलोड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 10 नहीं, ईरान ने अमेरिकी ठिकानों पर दागी थीं 22 मिसाइलें, कहा- 80 'अमेरिकी आतंकियों' को मार गिराया

मेन्‍स एग्‍जाम क्‍लीयर करने वाले अभ्‍यर्थियों को देश के विभिन्न अनुसूचित बैंकों में क्लर्क के पद पर नियुक्तयां मिलेगी. बता दें कि IBPS ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2019 का आयोजन 7 दिसंबर और 8 दिसंबर को आयोजित किया था. ये एग्‍जाम चार अलग-अलग पारियों में (दो सुबह और शाम दो) में किया था. इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

Advertisment

How to check IBPS Clerk Result

Step 1: IBPS Clerk mains का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

Step 2: होमपेज पर IBPS Clerk Result 2019 Result लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: All Is Well! ईरानी हमले के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने किया ट्वीट, बोले- क्‍या करना है बाद में बताऊंगा

Step 3: रजिस्ट्रेशन नंबर , पासवर्ड, कैप्चा कोड डालकर लॉग सबमिट करें

Step 4: सबमिट करने के तुरंत बाद वहीँ पर Admit Card स्क्रीन पर आ जाएगा.

Advertisment

Direct link Visit official Website IBPS Clerk Pre Result 2019

Source : News Nation Bureau

IBPS News IBPS IBPS Clerk Mains Exam Ibps Admit Card Clerk Recruitment
Advertisment
Advertisment