Advertisment

IDBI बैंक में नौकरी पाने का अवसर, स्नातक के लिए 2100 पदों पर निकली भर्ती

IDBI बैंक में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 22 नवंबर से आरंभ हो गई है. इसके लिए आवेदन की तारीख छह दिसंबर तय की गई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
IDBI Bank

IDBI Bank( Photo Credit : social media )

Advertisment

आईडीबीआई बैंक ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए 2100 पदों आवेदन मांगा है. यह पद जूनियर असिस्टेंट और एग्जीक्यटिव सेल्स एवं आपरेशन के हैं. जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 324  पद अनारक्षित हैं. इसमें से 120 एससी, 60एसटी, 216 ओबीसी, 80 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए रिजवर्ड हैं. वहीं एग्जीक्यूटिव के 558 पद अनारक्षित हैं. वहीं इसमें 200 पद एससी, 86 एसटी, 326 ओबीसी, 130 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित है. आईडीबीआई बैंक भर्ती को लेकर आनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 22 नवंबर से आरंभ हो गई है. इसके लिए आवेदन की तारीख छह दिसंबर तय की गई है. फीस भुगतान की अंतिम तिथि छह दिसं बर रखी गई है. बैंक की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: Road Accident: सड़क दुर्घटना का दर्दनाक Video, लॉरी ने ऑटो को मारी टक्कर दूर छिटक सड़क पर गिरे बच्चे 

ये है योग्यता 

जूनियर असिस्टेंट मैनैजर के लिए कम से कम बैचलर डिग्री में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है. वहीं  एससी, एसटी, दिव्यांग को कम से कम 55 फीसदी अंकों से पास होना जरूरी है. आवेदन से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें। इसमें दी गई सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. कभी-कभी उम्मीदवार बिना पढ़े आवेदन कर देते हैं। इसके बाद उम्मीदवार को परेशान होना पड़ता है. 

एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड आपरेशन्स: किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना जरूर है. 

उम्र सीमा: इन पदों के लिए आयुसीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 वर्ष होगी. आपका जन्म 2 नवंबर 1998 से पहले और एक नवंबर 2003 के बाद नहीं होना चाहिए. एससी और एसटी वर्ग की आयु पांच वर्ष और ओबीसी को तीन साल छूट दी जाएगी. 

सैलरी: 

जूनियर असिस्टेंड मैनेजर: सीटीसी 614 लाख से 650 के आसपास होगी. 

एक्जीक्यूटिव सेल्स एंड आपरेशन्स:    29000 रुपये प्रति माह पहले वर्ष, वहीं दूसरे पर्ष 31000 रुपये प्रति माह होगी. 

इनका चयन: आनलाइन टेस्ट, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, पर्सनल इंटरव्यू और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. 

परीक्षा कब होनी है: 

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर-31 दिसंबर 2023 

एग्जीक्यूटिव- 30 दिसंबर 2023

यह परीक्षा 200 अंको की होगी. इसमें दो घंटे के लिए लिखित परीक्षा होगी. ये सभी एमसीक्यू के  टाइप के होंगे. इसमें अंग्रेजी, लॉजिकल री​जनिंग, डाटा एनालिटिक्स व इंटरप्रिटेशन को लेकर प्रश्न पूछे जाएंगे. 

आवेदन शुल्क: 1000 रुपये 

यह एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये.  उम्मीदवार अपने शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , नेट बैंंकिंग से किया जा सकता है. 

Source : News Nation Bureau

IDBI Bank
Advertisment
Advertisment