RBI Recruitment 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फार्मासिस्ट पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 25 फार्मासिस्ट पदों को भरा जाएगा. आरबीआई में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पास समय बहुत कम बचा हुआ है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने का आखिरी समय 10 अप्रैल 2023 है. इसके बाद आवेदन नहीं किया जा सकता है.
इस तारीख तक कर दें अप्लाई
केंद्रीय बैंक में इस भर्ती के जरिए 25 फार्मासिस्ट पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आज से सिर्फ आठ दिन का समय बचा हुआ है. यानी जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह 10 अप्रैल तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद उनके बाद कोई चांस नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: NPS में लगाए हैं पैसे तो निकासी के लिए करना होगा ये काम, जानें नया नियम
योग्यता
फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं बोर्ड का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास फार्मेसी में डिप्लोमा होना भी आवश्यक है. साथ ही फॉर्मेसी में ग्रुजेएट किए उम्मीदवार भी अप्लाई करने के अधिकारी हैं. जिन उम्मीदवारों के पास अनुभव है उन्हें इसका लाभ भी मिल सकता है. अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिए गए भर्ती के लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. RBI Recruitment 2023 Notification
चयन प्रक्रिया
फार्मासिस्ट पदों पर फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया टेस्ट के आधार पर होगी. योग्यता, शिक्षा आदि के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों के पास इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा. साथ ही शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस भी आयोजित किया जाएगा.
कहां और कैसे भेजे फॉर्म?
इस भर्ती के माध्यम से एप्लीकेशन ऑफ लाइन भेजने की सुविधा दी गई है. ऐसे में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पहले दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें उसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसे भर दें, फिर मांगें गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करके उसे इस पते पर भेज दें. आरबीआई का पत्ता है- Regional Director, Human Resource Management Department, Recruitment Section, Reserve Bank of India, Mumbai Regional Office, Shahid Bhagat Singh Road, Fort, Mumbai – 400001.