Advertisment

SBI Clerk Recruitment 2020: स्टेट बैंक में क्लर्क पदों पर निकली बंपर भर्ती

SBI Clerk Recruitment 2020: किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता निर्धारण की तिथि 1 जनवरी, 2020 तय की गई है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
SBI Clerk Recruitment 2020: स्टेट बैंक में क्लर्क पदों पर निकली बंपर भर्ती

स्टेट बैंक में क्लर्क पदों पर निकली बंपर भर्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

SBI Clerk Recruitment 2020: एसबीआई क्लर्क पदों पर 8000 से ज्यादा भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. State Bank of India ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) के खाली पदों पर भर्तियां करनी है. ( sbi clerk notification 2020 ) जो उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in जा कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है. इन पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च 2020 में आयोजित होने की संभावना है. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा. इन पदों के लिए www.sbi.co.in , https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 'कासिम सुलेमानी की मौत का प्रचंड बदला लिया जाएगा', ईरान के सर्वोच्‍च नेता खामेनेई ने लिया संकल्प

वैकेंसी
देश भर के तमाम राज्यों में 8000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है. सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में हैं. यूपी में 865 भर्तियां हैं. मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है.
योग्यता
किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता निर्धारण की तिथि 1 जनवरी, 2020 तय की गई है.

आयु सीमा
आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी. यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट है.

यह भी पढ़ें: समलैंगिक हैं राहुल गांधी हमने भी सुना है : हिंदू महासभा का सावरकर मसले पर करारा जवाब

वेतन
वेतनमान - 11765-655/ 3-13730-815/ 3-16175-980/ 4-20095-1145/7-28110-2120/ 1-30230-1310/1-31450 रुपये
शुरुआती बेसिक पे 13075/- है.
एवं अन्य भत्ते

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन के लिए प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. प्रीलिम्स पास करने वालों को ही मेन परीक्षा में एंट्री मिलेगी.

एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड
नोटिफिकेशन में एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संभावित तिथि फरवरी/मार्च बताई गई है. वहीं एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 बताई गई है. प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2020 से और मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड कर सकेंगे.

आवेदन प्रक्रिया और आवेदन फीस
https://bank.sbi/careers OR https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 रुपये है. वहीं SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है. फीस का भुगतना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

sarkari naukari sbi State Bank Of India SBI JOBS Ibps Clerk Recruitment 2020
Advertisment
Advertisment