Advertisment

SBI Recruitment 2019: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन

इन पदों के लिए 19 सितंबर 2019 तक आवेदन किया जा सकता है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
SBI Recruitment 2019: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन

SBI Recruitment 2019

Advertisment

SBI Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या भारतीय स्टेट बैंक ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के 52 पदों (Recrutiment of 52 Posts) को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री हासिल किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए 19 सितंबर 2019 तक आवेदन किया जा सकता है. रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी नीचे दी गई है-
योग्यता : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

  • इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
  • जिनके पास पीजी डिग्री है, उनके लिए तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
  • इंडियन मेडिकल काउंसिल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।

यह भी पढ़ें: शिमला के APG University में भिड़े भारतीय और विदेशी छात्र, जमकर चले लात-घूसे

पद
बैंक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ-2), पद : 56 (अनारक्षित-24)
(इन सर्कल में होगी नियुक्ति)
पटना, पद : 02
अहमदाबाद, पद : 03
अमरावती, पद : 03
बेंगलुरु, पद : 05
भोपाल, पद : 02
भुवनेश्वर, पद : 03
चंडीगढ़, पद : 08
चेन्नई, पद : 01
नई दिल्ली, पद : 02
हैदराबाद, पद : 05
जयपुर, पद : 07
लखनऊ, पद : 04
महाराष्ट्र, पद : 04
नॉर्थ-ईस्ट, पद : 02
तिरुवनंतपुरम, पद : 05

वेतनमान : 31,705 से 45,950 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 

  • आयु की गणना 31 मार्च 2019 के आधार पर की जाएगी।
  • अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: हिजबुल मुजाहिद्दीन ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों को दी धमकी, घर से न निकलें वरना...

  • योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी और इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये।
  • एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये देय होगा।
  • शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान कश्मीर पर नहीं आ रहा बाज, अब सेना प्रमुख बाजवा ने दिया भड़काने वाला बयान

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)
Step 1- स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर लॉगइन करें।
Step 2- होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिए गए career पर क्लिक करें।
Step 3- यहां क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.
Step 4- यहां पर ज्वाइन एसबीआई सेक्शन में करंट ओपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5- RECRUITMENT OF BANK MEDICAL OFFICER (BMO-II) के Link पर क्लिक करें.
Step 6- ‘Click Here for new registration’ टैब पर क्लिक करें।
Step 7- अपनी जानकारियां भरके फाइनल फार्म सबमिट कर दें.
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 सितंबर 2019

HIGHLIGHTS

  • SBI ने 52 पदों पर निकाली भर्ती. 
  • मेडिकल ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती. 
  • 19 सितंबर तक किया जा सकता है आवेदन.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

sbi SBI JOBS banking jobs Sbi Recruitment 2019 SBI Medical
Advertisment
Advertisment
Advertisment