SBI SCO Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. बैंक ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 29 अप्रैल (शनिवार) से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी 19 मई तक इस पदों के लिए अप्लाई करे सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 217 पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह इन पदों पर आवेदन करने से पहले एक बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें. नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदक आगे की कार्रवाई करें. इस अधिसूचना के तहत नियमित और संविदा (कॉन्ट्रेक्चुअल) नौकरी दी जाएगी.
रिक्तियों का विवरण
नियमित- 182 पद और संविदा-35 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपलब्ध अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें. उसके बाद ही उम्मीदवार आवेदन करें.
यह भी पढ़ें: JEE Main Result 2023 Declared: जेईई मेन रिजल्ट सेशन 2 का रिजल्ट आउट, देखें कट ऑफ, टॉपर्स और NTA रैंक
आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ EWS प्रत्याशियों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.
शुल्क भुगतान का माध्यम
आवेदन शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग समेत अन्य तरीके से किया जाएगा. पैमेंट ऑप्शन मोड में आने के बाद उम्मीदवारों की स्क्रीन पर भुगतान करने के लिए ऑप्शन शो करेगा. उस हिसाब से उम्मीदवार भुगतान करें
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन बैंक की ओर से गठित शॉर्ट लिस्टिंग कमेटी की ओर की जाएगी. कमेटी की ओर से तय होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाने का बैंक अंतिम फैसला लेगा. बताते चलें कि इंटरव्यू 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा.
अभ्यर्थी SBI SCO 2023 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1- अभ्यर्थी SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
स्टेप 2- अभ्यर्थी होमपेज पर "करिअर" टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3- एसबीआई में विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों की भर्ती के तहत आवेदन करें पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अब रजिस्ट्रेशन लिए यहां क्लिक करें.
स्टेप 5- पूछे गए विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें.
स्टेप 6- अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिंन करें.
स्टेप 7- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 8- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट रख लें.