Advertisment

यूनियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां निकालीं, ऐसे करें आवेदन

बैंक ने डिजिटल टीम, एनालिटिक्स, इकोनॉमिस्ट टीम, रिसर्च टीम, एपीआई मैनेजमेंट टीम, डिजिटल लैंडिंग एवं फिन टेक टीम में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
union bank

यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद( Photo Credit : file photo)

Advertisment

Union Bank of India 2022 : बैंक में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों पर रिक्तियां आमंत्रित की हैं. बैंक ने डिजिटल टीम, एनालिटिक्स, इकोनॉमिस्ट टीम, रिसर्च टीम, एपीआई मैनेजमेंट टीम, डिजिटल लैंडिंग एवं फिन टेक टीम में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं. नोटिस के अनुसार इन टीमों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर/डोमेन एक्सपर्ट की भर्ती होनी है. यूनियन बैंक में इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2021 से जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि सात जनवरी 2022 है.

डिजिटल टीम

सीनियर मैनेजर- डिजिटल-बीई/बीएससी (कंप्यूटर साइंस), एमसीए के साथ तीन साल से अधिक का अनुभव होना चाहिए.

मैनेजर डिजिटल- बीई/बीएससी (कंप्यूटर साइंस), एमसीए के साथ तीन साल से अधिक का अनुभव हो. 

एनालिटिक्स टीम

मैनेजर डाटा साइंटिस्ट- बीटेक/एमटेक/एमसीए कंप्यूटर साइंस/आईटी/डाटा साइंस/मशीन लर्निंग एवं एआई.ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.

मैनेजर डाटा एनालिस्ट- ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए. डिग्री में बीटेक/एमटेक/एमसीए कंप्यूटर साइंस/आईटी/डाटा साइंस/मशीन लर्निंग एवं एआई से संबंधित हो. 

मैनेजर स्टैटिसियन- ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. स्टैटिक्स या डाटा एनालिटिक्स में पीजी डिग्री होनी चाहिए. ग्रेजुएशन में कम से कम  60 प्रतिशत अंक होना चाहिए.

मैनेजर- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर- कंप्यूटर साइंस/आईटी/ईसीई में ग्रेजुएट या एमसीए/एमएससी आईटी/एमएससी कंप्यूटर साइंस में पीजी.

सीनियर मैनेजर- इकोनॉमिक्स में पीजी या फाइनसेंस में एमबीए ग्रेजुएट होना चाहिए.
मैनेजर- इकोनॉमिक्स में पीजी या फाइनसेंस में एमबीए की डिग्री हो.

रिसर्च टीम

सीनियर मैनेजर– इंडस्ट्री रिसर्च- एमए इकोनॉमिक्स की डिग्री होनी चाहिए.

मैनेजर इंडस्ट्री रिसर्च पद के लिए एमए इकोनॉमिक्स होना चाहिए.  

एपीआई मैनेजमेंट टीम

सीनियर मैनेजर- बीई/बीएससी कंप्यूटर साइंस,एमसीए की डिग्री होना चाहिए. 
मैनेजर- बीई/एमसीए सर्टिफाइड सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर/इंजीनियर डिग्री होना चाहिए

डिजिल लेंडिंग एचं फिनटेक टीम

सीनियर मैनेजर- बीई/एमबीए (मार्केटिंग) होना चाहिए. 
मैनेजर- बीई/एमबीए (मार्केटिंग) होना चाहिए.

यहां पर क्लिक कर डायरेक्ट लिंक पर जाएं

 

HIGHLIGHTS

  • आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2021 से जारी है
  • आवेदन की अंतिम तिथि सात जनवरी 2022 है
यूनियन बैंक specialist officer gov jobs Union Bank of India 2022 यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर
Advertisment
Advertisment