Advertisment

Assam Rifles में 154 पदों के लिए आई  Vacancy, देश सेवा का जज्बा रखने वालों के लिए है सुनहरा मौका

भारतीय सुरक्षा बलों की नौकरी की तलाश कर रहे प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को असम राइफल्स में सरकारी नौकरी पाने का यह एक अच्छा अवसर है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
assam Rifle

Assam Riffle logo( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारतीय सुरक्षा बलों की नौकरी की तलाश कर रहे प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को असम राइफल्स में सरकारी नौकरी पाने का यह एक अच्छा अवसर है. असम राइफल्स ने अनुकंपा आधार पर नियुक्ति योजना के अंतर्गत हवलदार, राइफलमैन और वारंट ऑफिसर के खाली पड़े 154 पदों पर भर्ती के लिए  वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए  योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार असम राइफल की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in से आवेदन पक्ष डाउनलोड कर अंतिम तारीख यानी 12 मार्च 2022 तक निर्धारित पते पर भेजकर आवेदन कर सकते हैं.  

इन पदों पर आई है वैकेंसी
पद विवरण - असम राइफल्स ने अलग-अलग पदों पर 154 भर्ती वैकेंसी निकाली है, जिन पदों पर वैकेंसी निकाली है.  उसका विवरण जानने के लिए नीचे की तालिका देखें.

सूचि पद का नाम  पदों की संख्या
1.  राइफलमैन जीडी  94
2.  हवलदार क्लर्क  04
3.  रेडियो मैकेनिक  04
4.  हवलदार ओआरएल  37
5. 5. हवलदार अरमोरर 02
6.  हवलदार लैब असिस्टेंट  01
7.  राइफलमैन एनए 05
8.  राइफलमैन धोबी 04
9. राइफलमैन आया 01
कुल पद   152

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता 
असम राइफल्स करी इन नौकरियों के लिए विभाग की ओर से एक निश्चित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा तय की गई है. 

शैक्षिक योग्यता 10वीं / 12वी
आयु सीमा- 18 - 25
आयु में छूट मानदंडों के अनुसार

सैलरी
असम राइफल्स के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, उन सभी महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाएगा.

वैकेंसी से जुड़ी अहम तारीख
अधिसूचना दिनांक-            03 फरवरी 2022
आवेदन शुरू तिथि-            03 फरवरी 2022
अंतिम तिथि-                     12 मार्च 2022

ऐसे करें आवेदन
असम राइफल की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर असम राइफल अनुकंपा भर्ती आवेदन फार्म डाउनलोड कर असम राइफल की ओर से निर्धारित पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से 12 मार्च 2022 तक आवेदन प्रस्तुत करना होगा.

चयन प्रक्रिया - योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए असम राइफल्स की ओर से सभी अभ्यर्थियों को निम्नलिखित इवेंट आयोजित किए जाएंगे. असम राइफल्स अनुकंपा भर्ती की चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़ लें. 

1. शारीरिक मापदंड
2. शारीरिक दक्षता परीक्षा
3. दस्तावेज सत्यापन
4. चिकित्सा परीक्षण
5. ज्वाइनिंग लेटर

HIGHLIGHTS

  • राइफलमैन जीडी के लिए हैं 94 पद
  • हवलदार ओआरएल के लिए हैं 37 पद
  • राइफलमैन एनए के लिए हैं 5 पद खाली

Source : News Nation Bureau

assam rifles assam rifles recruitment 2022 assam rifles vacancy 2022 assam rifles new vacancy 2022 assam rifles bharti 2022 assam rifles tradesman recruitment 2022 assam rifles new recruitment 2022 assam rifles recruitment assam rifles rifleman gd vacancy
Advertisment
Advertisment
Advertisment