डिफेंस (Defense Sector) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) तलाश रहे युवाओं के लिए के लिए CISF में जॉब पाने का अच्छा मौका है. दरअसल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 914 पदों पर आवेदन मांगाए हैं. बता दें कि ये भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों (Male Candidates Only) के लिए निकाली है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है.
आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर, 2019 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर, 2019 है. वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है.
यह भी पढ़ें: RBI recruitment 2019: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी detail
कुल 914 रिक्तियां हैं, जिनमें से 824 रिक्तियां डायरेक्ट उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि अन्य 90 पद एक्स-सर्विसमैन के लिए हैं.
ये है भर्तियां (Vacancy Details)
कारपेंटर --- 14
स्वीपर ---- 270
पेंटर ---- 6
प्लम्बर --- 4
माली --- 4
कांस्टेबल / कुक ---- 350
कांस्टेबल / मोची --13
नाई ---- 109
वॉशर मैन ---- 133
इलेक्टिशियन- 3
यह भी पढ़ें: UPSRTC Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में नौकरी पाने का मौका, यहां से करें अप्लाई
कैसे होगा चयन (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test) और मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: UP Police SI Recruitment 2019: यूपी पुलिस में एसआई बनने की कर लें तैयारी, इस दिन से भरा जाएगा फार्म
निम्नानुसार चिकित्सा परीक्षा (Medical Test) से पहले भर्ती के दो चरण होंगे:
A) पीईटी / पीएसटी, डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट
B) ओएमआर शीट पर लिखित परीक्षा होगी. ये परीक्षा Hindi और English दोनों में आयोजित की जाएगी. अधिक जानाकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.
HIGHLIGHTS
- CISF Recruitment 2019 में 914 पदों पर भर्ती.
- चयन लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
- ये परीक्षा Hindi और English दोनों में आयोजित की जाएगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो