Indian Navy Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी के साथ देश सेवा का जज्बा रखते हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अग्निवीर (Agniveer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई 2024 है. आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफलाइन या किसी अन्य माध्मय से आवेदन न करें. ऐसे आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नौसेना डॉकयार्ड में नौकरी करने का शानदार मौका, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
पद नाम और शैक्षणिक योग्यता
भारतीय नौसेना में अग्निवीर एसएसआर के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान, विश्वविद्यालय से गणित, भौतिकी, रसायन या जीव विज्ञान या कंप्यूटर साइंस में विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है.
जबकि अग्निवीर एमआर (शेफ/प्रबंधक/स्वच्छता विशेषज्ञ) के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान, या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 10वीं की परीक्षा पास की हो.
आयु सीमा
नौसेना अग्निवीर एसएसआर और नौसेना एमआर के पदों के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच में हुआ हो.
ये भी पढ़ें: IIT जोधपुर में इन पदों पर हो रही भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे.
कैसे करें आवेदन
भारतीय नौसेना में अग्निवारी के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agniveernavy.cdac.in/sailorscycle3/ पर जाएं. इसके बाद यहां रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, नाम, राष्ट्रीयता दर्ज कर कैप्चा भरे और रजिस्टर वाले लिंक पर क्लिक कर दें. रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से फॉर्म को ओपन करें और फिर इसे पूरी तरह से भर लें. आखिर में फॉर्म की फीस जमाकर सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करने का शानदार मौका, 75 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी
Source : News Nation Bureau