जिनको भारतीय सेना में काम करने का मन है उनके लिए एक सुनहरा मौका है. भारतीय थल सेना की यूनिट प्रादेशिक सेना ने अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसे लेकर 25 जून से 1 जुलाई 2022 के रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 1 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक चलेगा. जानकारों के मुताबिक कुल 13 पदों के लिए भरतीये सेना पारर भर्ती की जाएगी.
यह भी पढ़ें- BIS Recruitment 2022: भारतीय मानक ब्यूरो में युवाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख तक करें आवेदन
जिसमें पुरुष के लिए 12 एवं महिला उम्मीदवार के लिए 1 पद आरक्षित है. पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जो कि 25 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. जो लोग इस परीक्षा को पास करेंगे उनको इंटरव्यू क्व लिए बुलाया जायेगा. आयु सीमा की बात की जाए तो यह 18 से 42 वर्ष निर्धारित है. साथ ही उम्मीदवार शारीरिक एवं मेडिकली फिट होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन -
पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए ₹200 शुल्क जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें- पंजाब पीएससी में 100 से ज्यादा पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे, इस तरह करें अप्लाई
Source : News Nation Bureau