Gujarat High Court Recruitment 2023: कोर्ट में नौकरी करने वाले इच्छुक और योग्य युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. गुजरात हाई कोर्ट ने बंपर भर्ती प्रक्रिया निकाली है. भर्ती अभियान के तहत 1778 पदों को भरा जाना है. होई कोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सहायक पद पर भर्ती की जाएगी. 28 अप्रैल से भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 मई 2023 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार गुजरात हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in और hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा. किसी और माध्यम से आवेदन एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे. इस भर्ती अभियान के तहत सहायक पद पर 1,778 पदों को भरा जाएगा. योग्यता, उम्र सीमा समेत अन्य चीजों की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल देख सकते हैं.
योग्यता
सहयाक पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास वकालत की डिग्री होनी जरूरी है. साथ ही संबंधित विभाग से जुड़ी जानकारी भी होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Free Aadhar Card Update Service: अब फ्री में करें आधार कार्ड अपडेट, 14 जून है लास्ट डेट
आयु सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस रिक्यूरमेंट ड्राइव के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमों के तहत छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओवीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना जरूरी होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विकलांग व्यक्तियों और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in या hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2-इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करेंट जॉब्स पर क्लिक करें.
स्टेप 3-अब अभ्यर्थी सहायक रिक्तियों के लिए आवेदन करें.
स्टेप 4- फिर उम्मीदवार फॉर्म भरें.
स्टेप 5- उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 6- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7-इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 8-अंत में उम्मीदवार फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी अपने पास रखें.