Delhi High Court Recruitment 2023: अगर आपने एलएलबी या बीएएलएलबी किया है और सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Hight Court) ने ज्यूडिशियल सर्विस-2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई 2023 से शुरु हो गई है. इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार का लॉ में स्नातक होना अनिवार्य है. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है के इन पदों के लिए सिर्फ विधि में स्नातक कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन करें. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2023 है. आवेदन करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
शैक्षणिक योग्यता
दिल्ली हाईकोर्ट की ज्यूडिशियल सर्विर-2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से एलएलबी/बीएएलएलबी होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार ने किसी वकील के तौर पर किसी भी कोर्ट में कम से कम 7 साल तक वकालत की हो.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 35 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Jobs: यहां निकली 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, ये है आवेदन का तरीका
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 16 है.
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरु होने की तारीख
14 जुलाई 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख
29 जुलाई 2023
ये भी पढ़ें: IAF Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर स्कीम का फायदा! 12वीं पास के लिए सेना में नौकरी
कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते हैं वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट examinationservices.nic.in पर पर जाएं. यहां बाईं और न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद डिक्लेरेशन वाले कॉलम को टिक करने के बाद मांगी गई सभी जानकारियां डालकर फॉर्म को सबमिट करें. उसके बाद फोटो, दस्तखत और फीस जमाकर फॉर्म को जमा कर दें.
Source : News Nation Bureau