ओडिशा लोक सेवा आयोग सिविल जज भर्ती 2021 (OPSC Civil Judge Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन माध्यम से इस प्रक्रिया में शामिल हुआ जा सकता है. इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा. ओडिशा लोक सेवा आयोग सिविल जज भर्ती 2021 के जरिए कुल 53 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होंगी. आयोग ने कुछ समय पहले ही इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं और सभी जरूरी पात्रता मानदंडों को जान सकते हैं.
20 जनवरी तक कर लें आवेदन
ओपीएससी सिविल जज भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 20 जनवरी 2022 या उससे पहले ही आवेदन पत्र जमा करना होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने की वजह से आवेदन करने में समस्या आ सकेती है. इसलिए सभी को जल्द से जल्द आवेदन करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. अन्य जरूरी योग्यताओं की जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को देख सकेंगे.
कैसे करें अपना आवेदन?
1. सबसे पहले उम्मीदवार को ओडिशा लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा.
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे सिविल जज भर्ती या विज्ञापन क्रमांक 23 of 2021-22 से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. सभी मांगी जानकारी को दर्ज करने के बाद दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन पत्र को भरना होगा.
4. आगे के लिए अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकल लें.
HIGHLIGHTS
- उम्मीदवारों को 20 जनवरी 2022 या उससे पहले ही आवेदन पत्र जमा करना होगा
- मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है