CG Hostel Warden Notification 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) हॉस्टल वॉर्डन के पद पर भर्ती करने का फैसला किया है. इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन की प्रक्रिया 20 मई 2023 से शुरू होगी. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी. किसी और माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 8 जून 2023 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि चार दिन बाद आवेदन करने के लिए विंडो खुलेगी. उसके बाद उम्मीदवार फटाफट आवेदन कर दें. छत्तसीगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, हॉस्टल वॉर्डन के पांच सौ पद को भरा जाना है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन (CGPSC) की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
हॉस्टल वॉर्डन के पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कंप्यूटर की जानकारी भी होना चाहिए.
आयु सीमा
हॉस्टल वॉर्डन के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग की साइट पर डाली गई अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें.
चयन प्रक्रिया
हॉस्टल वॉर्डन पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार तीनों परीक्षा पास कर लेंगे उन्हीं उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: HBSE 10th class Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 65.43% स्टूडेंट्स पास
हॉस्टल वॉर्डन पद के लिए ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
-अब CG Hostel Warden Notification 2023 पर जाएं.
-उसके बाद Cg Hostel Warden Online Form लिंक पर क्लिक करें.
-मांगी गई जानकारी दर्ज करें
-इसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें.
-आवेदन फार्म की एक प्रति प्रिंट करके रख लें.