अगर आप भारतीय नौसेना में शामिल होना चाहते हैं लेकिन आपने नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर रहे. क्योंकि नौसेना ने आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 20 जून 2023 से आवेदन कर सकेंगे. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून थी जिसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2023 से शुरु हुई थी. इस भर्ती के माध्यम से विभाग अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर (शेफ/स्टीवर्ड/हाइजीनिस्ट) के कुल 1465 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. आवेदन से संबंधी अन्य जानकारी नीचे दी गई है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से किए गए आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता- अग्निवीर एसएसआर के पदों के लिए उम्मीदवार का गणित, भौतिक विज्ञान या रसायन विज्ञान/जीवविज्ञान/कम्प्यूटर साइंस में से किसी एक विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की हो.
शारीरिक योग्यता- पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 157 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 6.30 मिनट में पूरी करनी होगी. जबकि महिला उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी. पुरुषों को 20 और महिला उम्मीदवारों को 15 उठक-बैठक लगानी होगी. वहीं पुरुष उम्मीदवारों को 12 पुशअप्स लगाने होंगे. वहीं महिलाओं को 10 बेंट नी सिटअप्स लगाने होंगे.
ये भी पढ़ें: UPSSSC ने 288 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए शैक्षिक योग्यता और आवेदन की तारीख
आयु सीमा- सभी पदों के लिए उम्मीदवार का जन्म 01 नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच हुआ हो. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 1465 है.
आवेदन शुल्क- सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 550/- रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
कैसे करें आवेदन- जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए शैक्षिणिक योग्यता और आयु सीमा संबंधी शर्तों को पूरा करते हैं वे भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agniveernavy.cdac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है.
Source : News Nation Bureau