एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा अवसर है. एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियों को लेकर आवेदन मांगे गए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के करना चाहते हैं, वे AAI की आफिशियली वेबसाइट aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर (AAI Recruitment 2023) आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इसके साथ उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.aai.aero/ पर क्लिक कर सकेंगे. इसके साथ ही इस लिंक AAI Recruitment 2023 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को जांच सकते हैं. इस तरह से कुल 272 रिक्तियों को भरा जाएगा.
अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 22 दिसंबर से जारी
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 21 जनवरी 2023
रिक्त पदों का विवरण
कुल पद- 272
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग- सिविल) के लिए 32 पद खाली
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग- इलेक्ट्रिकल) के लिए 47 पद रिक्त
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए 187 पद रिक्त
जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के लिए छह पद खाली
ये भी पढ़ें: Indian Railways Quiz : रेलवे में करनी है सरकारी नौकरी तो क्या आपको इन सवालों के जवाब पता हैं, देखें List
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर 300 रुपये का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. इसके साथ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी जाएगी. किसी अन्य माध्यम से जमा शुल्क स्वीकार नहीं होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया GATE 2020 या GATE 2021 या GATE 2022 के आधार पर होगी. जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल), जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल), जूनियर एक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) और जूनियर एक्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के पदों पर यह भर्तियां की जाएंगी.
कारीगरों के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे
भारतीय डाक विभाग में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है. भारतीय डाक विभाग ने कारीगरों के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे भारतीय डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवार नौ जनवरी तक या उससे पहले भी आवेदन कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau