प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) 8 नवंबर को एक बार फिर इतिहास रचेंगे. 8 नवंबर 2016 को ही लोगों के पास नोटबंदी की खबर आई थी. पीएम मोदी ने 8 नवंबर को 5 सौ और 1 हजार रुपये के नोट को बंद करने का फैसला लिया था. इसके बाद इन नोटों का लीगल टेंडर खत्म हो गया. लेकिन तीन साल बाद पीएम मोदी एक बार फिर 8 नवंबर को इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराएंगे. चौंकिये मत! इस बार पीएम मोदी नोटबंदी करने नहीं जा रहे हैं, बल्कि करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान में ऐसी है मुसलमानों की स्थिति, मोहन भागवत के बयान पर बोले मोहसिन रजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर 8 नवबंर को करतापुर कॉरिडोर (kartarpur corridor) का उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि पीएम मोदी 8 नवंबर को इतिहास लिखेंगे. हरसिमरत कौर ने बताया, '8 नवंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी डेरा बाबा नानक में आएंगे और उद्घाटन करेंगे. करतारपुर साहिब की स्थापना 1522 में गुरु नानक देव ने की थी. प्रस्तावित कॉरिडोर करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक के साथ जोड़ेगा. गुरुनानक देव जीवन का आखिरी समय पाकिस्तान में बिताए थे.
यह भी पढ़ें- 'वक्फ संपत्ति घोटाले में शामिल था विजय माल्या, कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बचाने के लिए किया था फोन'
इस खबर से लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, बल्कि खुशी इजहार करने का समय है. सिख समुदाय के साथ ही भारत के हर नागरिक करतारपुर कॉरिडोर के बनने से हर्ष व्यक्त कर रहे हैं. पीएम मोदी जब कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे तब भारत के लोग पाकिस्तान स्थित गुरुनानक नानक देव के दर्शन कर सकेंगे. वहीं पाकिस्तान का स्टैंड इसको लेकर अभी तक साफ नहीं है. पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा था कि बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है. हालांकि उसने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर इसे अगले महीने समय पर शुरू कर दिया जाएगा.