AICTE Jobs 2023: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद बड़ी मात्रा में भर्ती निकालने जा रही है. भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, संस्थान 46 पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित करने वाले हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू 15 मई से शुरू होगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट aicte-india.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा. किसी और माध्यम से आवेदन एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. भर्ती अभियान के तहत कुल 46 पद भरे जाएंगे, जिनमें असिस्टेंट, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और अन्य पद शामिल हैं. ध्यान रहे कि अगले पांच दिन बाद से भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता
इन पद पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन / पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा/टाइपिंग ज्ञान एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व काम करने का अनुभव होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: CBSE Board 10, 12th Result 2023: 11 मई को आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड ने बताया FAKE
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30/35 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के तहत सामान्य वर्गे के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, रिजर्व कैटगेरी के अभ्यर्थी संस्थान की ओर से जारी नोटिफिकेशन को देखकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, कंप्यूटर नॉलेज समेत विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
सैलरी
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
कैसे करें अप्लाई
-सबसे पहले अभ्यर्थी एआईसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट atrecruitment.nta.nic.in पर जाएं
-होमपेज पर एआईसीटीई भर्ती परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, इसमें न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आवेदन संख्या और पासवर्ड जनरेट करने के लिए मांगें गए विवरण दर्ज करें
-अब उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
-फिर अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
-इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा करें
-अब उम्मीदवार फीस का भुगतान करें.
-आखिरी में उम्मीदवार आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें.