Advertisment

AP Police Constable Final Result 2019: आंध्र प्रदेश पुलिस का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कुल 58007 उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास की है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
AP Police Constable Final Result 2019: आंध्र प्रदेश पुलिस का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

AP Police Constable Exam Final Result Declare

Advertisment

आंध्र प्रदेश राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (Andhra Pradesh State level police recruitment board-SLPRB), एपी एसएलपीआरबी ने एपी पुलिस कॉन्स्टेबल अंतिम परिणामों (Andhra Pradesh Police Constable Final Result) की घोषणा की है. परिणाम SCT पुलिस कांस्टेबल (Civil, AR, APSP), वार्डर और फायरमैन के पदों के लिए घोषित किए गए हैं. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कुल 58007 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (How to check Result)

यह भी पढे़ं: 93 पन्नों के एक Document में दफ्न है Neil Armstrong की मौत का राज

Step 1- ऑफिशियल वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर विजिट करें.
Step 2- AP Police Constable Mains Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- आपको एक नये पेज पर रियाडरेक्ट किया जाएगा.
Step 4- यहां मांगी गई जानकारी जैसे roll number, date of birth भरें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 5- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. भविष्य के लिए अपना रिजल्ट प्रिंट करके रख लें.

Direct Link to Check AP Constable Main or Final Results 

यह भी पढ़ें: Karnataka MBBS 2019 Counselling: सेकेंड राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट आज होगा जारी

परीक्षा के लिए ओएमआर शीट आज से आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जुलाई, 2019 से 1 अगस्त, 2019 तक उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीदवार रुपये का भुगतान करके अपनी उत्तर कुंजी और अंकों के सत्यापन के लिए अनुरोध कर सकते हैं. जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in के माध्यम से  1,000 रुपये का शुल्क देना होगा.

उम्मीदवारों को अपना हॉल टिकट, उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, टिप्पणी और विसंगति प्रदान (जिस प्रश्न के उत्तर में परेशानी है) बताना होगा.

HIGHLIGHTS

  • एपी एसएलपीआरबी ने एपी पुलिस कॉन्स्टेबल का फाइनल रिजल्ट किया जारी.
  • OMR शीट ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 से 1 अगस्त तक देख पाएंगे.
  • नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें अपना रिजल्ट. 
Ap Police Constable Andhra pradesh police constable final result Ap Police Constable Final Result Ap Slprb Result 2019 Slprbapgovin Exam Result 2019
Advertisment
Advertisment