उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती 2022 के लिए आवेदन मांगे हैं. UPSSSC ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सात जनवरी 2022 से शुरू कर दी है. यह 28 जनवरी 2022 को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में अब तक जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए लेखपाल के कुल 8085 पद भरे जाने वाले हैं. इन 8085 पदों में 1690 पद एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए होंगे. 152 पद एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए होंगे. 2174 पद ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए और 798 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. वहीं अनारक्षित पदों की संख्या 3271 है.
कितनी मिलेगी सैलरी
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार लेखपाल की इस भर्ती में चयनित वाले अभ्यर्थियों को ग्रेड पे 2000 और पे स्केल 5200 से 20,200 रुपये के हिसाब से वेतन मिलेगा. गौरतलब है कि राज्य में एक लेखपाल को महंगाई भत्ता, मोबाइल कनेक्शन, इंटरनेट सुविधा, यात्रा भत्ता के साथ मकान किराया भत्ता भी दिया जाता है. इसके साथ लेखपाल के पद पर कार्यरत कर्मियों को उत्तर प्रदेश की नई पेंशन योजना के तहत पेंशन और लेखपाल तथा उनके ऊपर आश्रित उनके परिवारवालों को मेडिकल सुविधा का भी फायदा मिलेगा.
ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन :
UPSSSC द्वारा पहली बार आयोजित लेखपाल भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे. भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष में उतीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को जांच सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- 8085 पदों में 1690 पद एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए होंगे
- 152 पद एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए होंगे
- ग्रेड पे 2000 और पे स्केल 5200 से 20,200 रुपये के हिसाब से वेतन मिलेगा